हरिद्वार। हरिद्वार की सम्मानित स्वयंसेवी संस्था ‘ भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद’ ने दी विजडम ग्लोबल स्कूल में टाइफोइड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। संस्था के चेयरमैन डॉ विकास दीक्षित ने बताया कि उनकी संस्था टीकाकरण का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएगी। द विजडम ग्लोबल स्कूल के प्राचार्य श्री संजय देवांगन ने कहा कि टीकाकरण शिविर संस्था की अच्छी पहल है । उन्होंने अपने परिवार सहित शिविर का लाभ लिया। डॉ दीक्षित ने बताया कि भारत सरकार की नीति के अनुसार उनकी संस्था समाज के सभी वर्गों के लिए टीकाकरण की सुविधा देगी। शिविर मे संस्था के सचिव पंडित बालकृष्ण शास्त्री, कोषाध्यक्ष नेहा रावत सहित संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।


