जन सामान्य मंच के अधिवेशन में भ्रष्ट एवं विखंडनकारी राजनीति से मुकाबले के लिए तीसरे मोर्चे की आवश्यकता पर बल

राजनीति राज्य

सतना। गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट, सतना, मध्य प्रदेश मे जन सामान्य मंच का अधिवेशन सम्पन्न हुआ। अधिवेशन मे मध्यप्रदेश के साथ उ. प्र. दिल्ली, बिहार, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों से सैकड़ों महिला, पुरुषों ने प्रतिभाग किया। सभी ने एक स्वर से वर्तमान मंे भ्रष्ट एवं विखंडनकारी राजनीति से मुकाबले के लिए तीसरे मोर्चे की आवश्यकता पर बल दिया। आजाद सेना, रक्षक सेना एवं एकता परिषद जैसे अनेक संगठनो ने जन सामान्य मंच से जुड़कर कार्य करने की प्रतिबद्धता दिखाई।

मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगुल किशोर तिवारी (पूर्व डीआईजी) ने कहा कि जन सामान्य मंच एक स्वयंसेवी संगठन है जिसका उद्देश्य जन सामान्य से सम्बंधित विषयों को समाज एवं सरकार के सामने लाकर दोनों के मध्य संवाद की स्थापना तथा उनके समाधान के लिए प्रयास करना है। इसके अंतर्गत राजनीतिक कारणों से जिन महापुरुषों के योगदान को विस्मृत करके जनता के सामने नहीं लाया गया ऐसी विभूतियों को संवाद तथा विमर्श के माध्यम से जन सामान्य के सामने लाना। इसके साथ ही ऐसे नियमो एवं प्रावधानों की मुखालफत करना जिनके कारण प्रतिभाओं का हनन तथा समाज में विखंडन पैदा हो रहा है। इसके साथ ही प्रकृति के प्रतिकूल हो रही गतिविधियों से समाज को जागरूक करके जल, जंगल, जमीन और जानवर के साथ जन का सम्बन्ध कैसा हो इसकी अवधारणा को पुष्ट करना है।

इस अवसर पर सरदार दिनेश सिंह द्वारा लिखित पुस्तक संविधान निर्माता श्री बी. इन. राव का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ स्मिता त्रिपाठी, कमांडो प्रताप नारायण द्विवेदी एवं राजकुमार ओझा ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *