हरिद्वार के बहादराबाद में इंडियन ऑयल की डिस्ट्रीब्यूटर मीटिंग संपन्न, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों पर हुई चर्चा

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा हरिद्वार के बहादराबाद स्थित एक होटल में डिस्ट्रीब्यूटर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में इंडियन ऑयल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री हेमंत राठौड़, सीजीएम यूपीएसओ-2 श्री वनीत बंसल एवं उत्तराखंड के डिविजनल हेड श्री स्वर्ण सिंह ने शिरकत की। इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए रणनीति तय करने के साथ-साथ बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 की समीक्षा की गई।

बैठक में बताया गया कि वर्ष 2024-25 में हरिद्वार जिले के डिस्ट्रीब्यूटरों ने कंपनी द्वारा निर्धारित लक्ष्य, बेसिक सेफ्टी चेक, उपभोक्ता सुविधा, और गुणवत्ता सेवा के क्षेत्रों में उत्तम प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप हरिद्वार नॉर्थन रीजन में प्रथम स्थान पर रहा। इस उपलब्धि पर इंडियन ऑयल के नोडल अधिकारी श्री मयंक कुमार तथा जिले के समस्त डिस्ट्रीब्यूटरों की सराहना की गई।

इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने यह भी बताया कि पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान उत्तराखंड राज्य में कोई भी एलपीजी संबंधी अग्निकांड जैसी दुर्घटना सामने नहीं आई, जो कंपनी एवं डिस्ट्रीब्यूटरों की सुरक्षा के प्रति गंभीरता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह भी उल्लेख किया गया कि यह सफलता ग्राहकों को समय पर सुरक्षा संबंधी जानकारी, गैस उपकरणों की नियमित जांच और जागरूकता अभियानों का प्रतिफल है।

मीटिंग में आगामी वर्ष 2025-26 के लिए ग्राहकों की सुविधा, सुरक्षा और तकनीकी अपग्रेडेशन को केंद्र में रखकर विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने डिस्ट्रीब्यूटरों से अपील की कि वे ग्राहकों के साथ संवाद बनाए रखें और कंपनी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सेवा प्रदान करें।

इस अवसर पर हरिद्वार और रुड़की क्षेत्र के सभी प्रमुख डिस्ट्रीब्यूटर उपस्थित रहे। मीटिंग का उद्देश्य केवल रणनीति निर्धारण ही नहीं था, बल्कि एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ मिलकर भविष्य के लक्ष्यों को हासिल करने की प्रतिबद्धता को दोहराना भी था। अंत में अधिकारियों ने सभी डिस्ट्रीब्यूटरों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *