आज नई दिल्ली में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उत्तराखण्ड की रजत जयंती और नैनीताल लोक भवन के 125 वर्ष पूर्ण होने पर माननीय राष्ट्रपति जी के देवभूमि आगमन और नैनीताल की विरासत, संस्कृति और विकास यात्रा पर आधारित दो कॉफी टेबल बुक को भेंट कर उनका पुनः आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही ‘Absolute Intelligence’ पुस्तक भेंट कर नेतृत्व, दूरदृष्टि और राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषयों पर सार्थक संवाद हुआ। इस अवसर पर माननीय राष्ट्रपति महोदया से उत्तराखण्ड द्वारा टीबी उन्मूलन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों और राज्य की सकारात्मक प्रगति पर भी चर्चा हुई।


