हरिद्वार। हमारे छात्रों मे प्रतिभा की कमी नही है उन्हें अपने जीवन मे धैर्य व संयम से अपने लक्ष्य की ओर बढना चाहिए।यह उदगार मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने गुरुकुल कांगडी समविश्वविधालय मे आयोजित रोजगार मेला 2025 मे भाग ले रहे प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।

उन्होंने कहा की इस प्रकार के आयोजन समय समय पर आयोजित किये जाने चाहिए जिससे की औद्योगिक कम्पनियों व छात्रों को आपस मे सामंजस्य स्थापित करने कू बेहतर अवसर उपलब्ध हो सके।उन्होंने इस आयोजन के लिये गुरुकुल कांगडी समविश्वविधालय के साथ उसके सहयोगी एन.आई.ई.एल.आई.टी व कयू.सी.एफ.आई का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस प्रकार के आयोजन छात्रों व औद्योगिक संस्थानो के बीच सेतु का कार्य करते है।इसके लिये यह संस्थान बधाई के पात्र है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा.अनुराग निदेशक एन.आई.ई.एल.आई.टी.(नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इलैक्ट्रिकस एंण्ड इंनफोरमेशन टेक्नोलॉजी) ने कहा की हमारा संस्थान शिक्षण संस्थानों व तकनीकी संस्थानो तथा औद्योगिक संस्थानो के बीच बेहतर सुअवसर उपलब्ध कराने की दिशा मे कार्य कर युवाओ को अपनी प्रतिभा को निखारने के अवसर प्रदान कराता है।निश्चय ही इस मेले मे आपको विभिन्न कम्पनियों से सामंजस्य स्थापित करने के अवसर मिलेगे।जिसका निश्चय ही आप सभी को लाभ मिलेगा।
कयू.सी.एफ.आई(कवालिटी सर्किल फार्म आफ इंडिया,हरिद्वार चैप्टर) के बी.कुमार ने कहा की हमारा संस्थान कम्पनियों व बच्चों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रहा है।इस मेले मे आयी कम्पनियों व औद्योगिक संस्थानो द्वारा लगाये गये स्टाल को देखकर छात्रों कै कम्पनियों के प्रोडक्शन को नजदीक से देखने व समझने का अवसर मिलेगा।
प्रौद्योगिकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. मयंक अग्रवाल ने उपस्थित अतिथियो का स्वागत करते हुए गुरुकुल कांगडी का परिचय देते हुए आयोजन मे भाग लेने वाली सभी औद्योगिक कम्पनियों व प्लेसमेंट करने आयी कम्पनियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की इस आयोजन मे 1200 से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया है। आयोजन मे देश की विभिन्न जानीमानी कम्पनियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत मे विश्वविधालय के प्लेसमेंट अधिकारी डा.सुयश भारद्वाज ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रो. विपुल शर्मा,धर्मेन्द्र बालियान सहित विभिन्न शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।


