हरिद्वार, 15 अक्टूबर 2025। गुरुकुल कांगड़ी (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), हरिद्वार के अभियंत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय (Faculty of Engineering and Technology) में आज एक गरिमामयी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस साहित्यिक कार्यक्रम में कई सुप्रसिद्ध कविगणों ने अपनी सशक्त और भावनापूर्ण रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंच संचालक अभिषेक भारद्वाज एवं कवि दिव्यांश दुष्यंत ने कार्यक्रम के सूत्रधार के रूप में मंच संचालन किया, वहीं कार्यक्रम का संयोजन डॉ. प्रशांत कौशिक, सहायक आचार्य, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी श्री अधीर कौशिक ‘गुरु जी’ ने अपने संबोधन में कहा कि कविता आत्मा की आवाज़ है और ऐसे कार्यक्रम समाज में संस्कृति, भाषा और भावनात्मक जुड़ाव को सुदृढ़ करते हैं।

कवियों में दिव्यांश दुष्यंत, श्रीकांत श्री, महिमा श्री, अपराजिता और मोनिका मतांशा शामिल रहे, जिन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से समाज, राष्ट्रप्रेम, मानवीय मूल्यों और भावनाओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री विपिन चौधरी, जिला मंत्री (ओ.बी.सी. मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी) एवं उपाध्यक्ष, हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि कविता समाज का दर्पण होती है, और ऐसे आयोजन युवाओं में संवेदनशीलता एवं अभिव्यक्ति की शक्ति को बढ़ाते हैं।
विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती सुनीता चौधरी (पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं सदस्य जिला पंचायत, हरिद्वार), श्री राकेश चौधरी (लोकपाल, मनरेगा एवं समाजसेवी), श्री धर्मेन्द्र चौधरी (अध्यक्ष, प्रेस क्लब, हरिद्वार), श्री बालकृष्ण शास्त्री (वरिष्ठ पत्रकार), श्री संदीप गौड़ और श्री आशीष गौड़ शामिल रहें।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. विपुल शर्मा एवं प्रो. एम.एम. तिवारी की विशेष उपस्थिति रही। इनके साथ डॉ. लोकेश जोशी, विबुध फोरे, लोकेश भारद्वाज, अविरल अवस्थी, डॉ. प्रवीण पांडेय, प्रदीप धवन और मुकेश आर्य सहित संकाय के कई शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित रहे।
वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन में छात्र सयोजकों श्री शुभम निगम, श्री ध्रुव शर्मा, श्री नितिन जोशी, श्री ध्रुव पाठक, श्री अंकुश भट्ट, श्री दक्ष, श्री अनुराग ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान था।
