भाषा विश्वविद्यालय के वार्षिक सम्मेलन में बायोफेस्ट तथा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित, कई विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

यूथ राज्य

भाषा विश्विद्यालय लखनऊ में चल रहे वार्षिक सम्मेलन कोसैक के दूसरे दिन गुरूवार को एनवायर्नमेंटल क्लब ने कुलपति प्रो. एन बी सिंह के निर्देशन में बायोफेस्ट तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें लगभग 61 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बायोफेस्ट वर्किंग मॉडल्स बनाये गए जिनमे पर्यावरण से संबंधित समस्याओं एवं उनके निदान पर काम किया गया। इनमें से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वेस्ट वाटर का उपयोग, बायोप्लास्टिक का सृजन, कीट पतंगों को भगाने के लिए जैविकसेंसर वाली मशीन, हर्बल एंजाइम क्लीनर तथा प्लास्टिक द्वारा बायो फ्यूल का उत्पादन विषय पर बनाये गए मॉडल्स ने विशेष आकर्षण की भूमिका निभाई।

पोस्टर प्रतियोगिता में एरा विश्वविद्यालय एवं अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ प्रवीण राय, डॉ. ममता शुक्ला और डॉ. श्वेता शर्मा ने किया। इस अवसर पर वाह्य परीक्षक बी के टी इंटर कॉलेज के शिक्षक रविन्द्र कुमार, तथा आंतरिक परीक्षक की भूमिका डॉ. राहुल मिश्रा तथा डॉ नलिनी मिश्रा ने अदा की। इस अवसर पर सभी मॉडल बी टेक बायोटेक के विद्यार्थियों के द्वारा लगाए गए जिनका उत्साहवर्धन संकाय के निर्देशक प्रो. एस के त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर प्रो. तनवीर खदीजा, डॉ. उधम सिंह, डॉ. हारून रशीद, डॉ. रुचिता सुजॉय, डॉ. ज़ैबुन निशा सहित इंजीनियरिंग के शिक्षक एवं विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *