लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित साउथ सिटी पुलिस बूथ पर तैनात सिपाही गौरव कुमार की बर्बरता सामने आई है आरोप है कि सिग्नल बंद होने के चलते सिपाही के सामने डाला चालक ने गाड़ी रोक दिया था बस इतने में ही पुलिसकर्मी आग बबूला हो गया और डाला चालक की जमकर पिटाई कर दी जिससे चालक का होंठ फट गया और दांत कान में गंभीर चोटे आई है
मोहनलालगंज क्षेत्र के रहने वाले वीके सिंह 35 वर्षीय एक प्राइवेट कंपनी में डाला चलाते हैं इनका आरोप है कि हमेशा की तरह बुधवार को दोपहर 2 बजे गाड़ी लेकर मोहनलालगंज से ऐशबाग जा रहे था जैसे ही पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले साउथ सिटी पुलिस बूथ के पास पहुंचा ट्रैफिक सिग्नल बंद हो गया |
वहीं पर खड़े सिपाही गौरव कुमार के पास गाड़ी रोक दिया बस इसी बात से बौखलाए पुलिसकर्मी ने चालक से कहा कि गाड़ी मेरे सामने क्यों रोकी आगे बढ़ाओ ड्राइवर ने कहा कि सिग्नल बंद है आगे गाड़ी है कैसे बढ़ा दे बस इसी बात से गुस्साए सिपाही ने चालक वीके सिंह पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया सिग्नल छूटने के बाद गाड़ी ले जाकर आगे खड़ी कर दी और पुलिस बूथ पर आकर वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों से सिपाही की शिकायत की यह सुनते ही बूथ पर तैनात दरोगा जी भी आग बबूला हो गये उन्होंने आदेश दिया कि तत्काल इसकी गाड़ी की फोटो खींचो और चालान काट दो और इसे भी जेल भेज दो यह सुनकर चालक और घबरा गया और यह पूछने लगा कि मेरी गलती क्या थी कि इतना मुझे मारा गया लेकिन किसी भी पुलिसकर्मियों ने उसका जवाब देना उचित नहीं समझा और मौके से जाने की सलाह दे डाली |
इस घटना में डाला चालक का होंठ फट गया और दांत कान में गंभीर चोटें आ गई पुलिस कर्मी की बर्बरता का शिकार हुए डाला चालक ने आपबीती बताते बताते रो पड़ा उसने कहा कि जितना मैं क्वालीफाई हूं शायद मारने वाला सिपाही मेरे सामने इतना पढ़ा लिखा नहीं होगा नहीं तो ऐसी हरकत कभी नहीं करता पुलिस विभाग के मुखिया लगातार महकमे को सुधारने की बात करते हैं लेकिन हमें नहीं लगता है कि पुलिस में कोई बदलाव है पुलिस मित्र का दावा खोखला साबित है वही पीडि़त ड्राइवर ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है जब इस घटना को लेकर उच्च अधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिल सका |