ऋषिकेश। बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां अनुयायियों ने उनका स्वागत किया। रविवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच शास्त्री देहरादून के लिए रवाना हुए। जानकारों ने बताया कि वह बदरीनाथ के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड आए हैं। उनके अनुयायी डोईवाला निवासी संदीप पाल समेत कई लोगों ने उनसे आशीर्वाद लिया।