हरिद्वार। समाजसेवी संस्था भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद द्वारा एक अनूठी पहल के अन्तर्गत चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला के अन्तर्गत इस बार शनिवार 4 फरवरी को विद्यालयी छात्रों के लिए एसएमएसडी इण्टर कॉलेज, खड़खड़ी, हरिद्वार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के महासचिव बालकृष्ण के अनुसार यह शिविर डॉ. विकास दीक्षित (वरिष्ठ बाल रोग चिकित्सक) देवभूमि पॉलीक्लीनिक हरिद्वार की चिकित्सकीय देखरेख में किया जा रहा है। इसके तहत एक नई पहल की जा रही है जिसमें खून की कमी (सीवियर एनीमिया) के रोगियों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा व ऐसे मरीजों को निगरानी में रखा जायेगा। जब तक इस मापदंड पर पूर्ण स्वास्थ्य लाभ ना हो जाए। शिविर में डॉ. एंडले (वरिष्ठ फिजिशियन) सहित योग्य चिकित्सकों द्वारा रोगियों को निःशुल्क परामर्श एवं औषधि वितरण की व्यवस्था की गई हैं।