हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार में शुक्रवार को डॉ प्रिया आहूजा ने बताया कि 14 जून 2022 को हुए अष्टवक्रासन में गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड 3.28 मिनट ॐ पुल हरिद्वार में पूर्ण करने के बाद फिर 20 जून 2022 इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स 4.26 मिनट भेल स्टेडियम हरिद्वार में पूर्ण करके , भारत व यूनाइटेड किंगडम से अष्टवक्रासन में देश विजेता व विश्व विजेता बनने की आधिकारिक पुष्टि मिल गयी है । उन्हें गोल्ड मैडल व सर्टिफिकेट प्राप्त हो गए है । इतनी बड़ी उपलब्धि पर आज वह व उनका पूरा परिवार बहुत खुश है ।
अब उन्होंने निश्चय कर लिया है कि हरिद्वार, उत्तराखंड व देश में कई महिलाओं व लड़कियों को योग में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित व शिक्षित करेगी । उनके द्वारा देश व विदेश में हरिद्वार ही नही बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है इसका पूरा श्रेय वह अपने परिवार व पूरे समाज को देती है । वह नियमित योग आसान के लिए भेल स्टेडियम में 2 घंटे अभ्यास करती है , उसके बाद शाम को घर मे अभ्यास करती है । वह कहती है कि कड़ी मेहनत, लग्न व समाज के आशीर्वाद से आगे भी कई कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास करेगी व देश का नाम रोशन करेगी । उनके पति दीपक आहूजा ने बताया कि उनकी पत्नी की दिनचर्या सुबह 5 बजे से शुरू हो जाती है और दिनभर वह बहुत मेहनत करती है ।उन्होंने कहा है कि अब वह मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री जी से आग्रह करती है कि वह लड़कियों व महिलाओं को योग में प्रोत्साहित करने के लिए उनका सहयोग करें।