उत्तराखंड नए दौर में प्रवेश कर रहा है, 2025 तक देश का अग्रणी राज्य होगा : डॉ देवेन्द्र भसीन

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार\ भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता और निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने आज यहां प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया l उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 21 अक्टूबर को उत्तराखंड यात्रा को राज्य की जनता में भारी उत्साह है इस दिन प्रधानमंत्री जी के दामों में दोनों धामों में दर्शन करेंगे और धामों के पुनरुत्थान के लिए किए जा रहे हैं विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे उनके द्वारा श्री केदारनाथ और श्री हेमकुंड साहिब रोपवे जिनकी घोषणा उनके द्वारा की गई थी का शिलान्यास भी किया जाएगा प्रधानमंत्री जी सीमा पर आखिरी गांव माणा भी जाएंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। डॉक्टर भसीन ने उत्तराखंड के विकास पथ पर तेजी से अग्रसर होने का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड इस समय नए दौर में प्रवेश कर रहा है जिसके चलते जहां 2025 तक हमारा प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में होगा वहीं इस दशक में यह देश में अपने उच्चतम मुकाम तक पहुंच जाएगा ।

आज यहां प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ.देवेंद्र भसीन ने कहा कि केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और राज्य में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार प्रदेश को विकास के पथ पर तेजी से आगे ले जा रही है ।इसी के परिणाम स्वरूप प्रदेश की जनता का भाजपा को लगातर आशीर्वाद मिल रहा है। विधान सभा चुनाव और उसके बाद चम्पावत चुनाव तथा अब नवीनतम हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में जनता का भाजपा को समर्थन इस बात का प्रमाण है । हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में मुख्यमंत्री श्री धामी, प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, सांसद डॉ रमेश पोखरियाल, विधायकों, जिलाध्यक्ष डॉ जय पाल सिंह,उनकी टीम व हमारे सभी नेताओं ने जो कार्य किया उसने इतिहास की रचना की है। गत 22 वर्षों में जो नहीं हो पाया वह इस बार हुआ।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी बहु आयामी प्रशासनिक व्यवस्था सफलता के साथ चला रहे हैं। एक और वे विकास पर पूरा जोर दे रहे हैं और विकास की अनेकों योजनाओं को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं वहीं शासन की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए उनके द्वारा भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया जा रहा है ।साथ ही वे प्रदेश के समेकित विकास के लिए प्रधानमंत्री जी के मंत्र सबका साथ सबका विकास को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और दूसरी ओर वे जनता के साथ सीधा संवाद करते हुए जन भावनाओं के अनुरूप निर्णय कर रहे हैं । वे जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं।

श्री धामी ने प्रदेश की जनता से चुनाव पूर्व वायदा किया था कि राज्य में भाजपा सरकार बनने पर वे समान नागरिक संहिता लागू करेंगे ।उन्होंने यह वादा पूरा करते हुए इस बारे में कमेटी बना दी है जो इस समय अपना प्रारंभिक कार्य पूरा करने के बाद जनता से राय ले रही है ।उन्होंने प्रदेश की जनता को नए भू कानून का वायदा भी किया था ।यह वायदा भी पूरा किया जा रहा है और इस बारे में गठित उच्च स्तरीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है ,जिसका सरकार द्वारा अध्ययन किया जा रहा है । भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ ज़ीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुए जिस प्रकार अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के घोटालों का पर्दाफाश किया गया और इस बारे में गठित एसटीएफ द्वारा 40 से अधिक जो गिरफ्तारियां की गई और इसमें चेयरमेन सहित बड़े बड़े अधिकारी शामिल है ,इसका प्रमाण है ।भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ कार्यवाही के अंतर्गत ऐप 1064 का आरंभ किया गया है जिस पर आई शिकायतों के आधार पर भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्यवाही चल रही है।
उन्होंने आगे कहा किप्रदेश में विकास के लिए किए जा रहे कार्यों में गढ़वाल कुमाऊं के बीच दूरी व समय कम करने के लिए नजीबाबाद अफजल गढ़ बाई पास की स्वीकृति, मझौला से खटीमा चार लेन सड़क मार्ग की स्वीकृति, हरिद्वार देहरादून रेल लाईन के दोहरीकरण, टनकपुर – बागेश्वर तथा डोईवाला – गंगोत्री, यमुनोत्री रेल लाईन के सर्वे पर सहमति, उत्तराखंड में 1206 मोबाईल टावरों की स्वीकृति के काम शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि विकास के इस क्रम में जहां ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। 16216 करोड़ रु की इस परियोजना को सन 2024 25 तक पूरा करने का लक्ष्य है ।पर्वतीय क्षेत्रों में रूप पर नेटवर्क निर्माण के लिए शुरू की गई पर्वतमाला परियोजना में सात परियोजनाओँ की प्रक्रिया चल रही है और 35 नई परियोजनाओं को इसके अंतर्गत लाया जा रहा है ।सिद्ध पीठ मां सुरकंडा देवी रोपवे का शुभारंभ हो चुका है ।टिहरी झील विकास परियोजना जो 1930 करोड़ की है पर काम चल रहा है ।करीब 4000 होमस्टे बन चुके हैं ।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना को भी लागू किया गया है। कोविड प्रभावित परिवारों के निराश्रित बच्चों के लिए वात्सल्य योजना ,प्रत्येक जिले में ऑक्सीजन प्लांट ,आयुष्मान उत्तराखंड योजना ,भारत आयुष्मान योजना ,गरीबों को 3 सिलेंडर मुफ्त देने की योजना की दिशा में काम आगे बढ़ रहा है ।किसानों ,स्वयं सहायता समूहों, गो सदनों के लिए काम प्रगति पर है ।उत्तराखंड देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला प्रथम राज्य है ।खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों के पुरस्कारों की राशि में बढ़ोतरी की गई है ।स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में प्रयास हो रहे हैं ।मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना प्रारंभ की गई है ।वृद्धजन ,निराश्रित ,विधवा ,दिव्यांग ,आर्थिक रूप से कमजोर किसान,परित्यक्त महिलाओं को पेंशन सहित अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए 2500 करोड रुपए का बजटीय प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री धामी प्रदेश के विकास को राजनीति से अलग मानते हैं और यही कारण है कि उन्होने राज्य के सभी विधायकों से जिनमें कांग्रेस सहित विपक्ष के विधायक शामिल हैं से उनके क्षेत्रों में विकास की दस दस योजनाएं मांगी हैं।
मुख्यमंत्री जी स्वयं जनता से सीधा संवाद कर रहें हैं। सप्ताह में दो दिन वे ज़िलों में कार्यक्रम व जन सम्पर्क कर रहे हैं। साथ ही माह में एक बार भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। प्रभारी मंत्री अपने प्रभार के जिलों में प्रवास करेगें।
इस प्रकार मुख्य मंत्री श्री धामी प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प के मार्ग पर चल रहे हैं। अवसर पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा, भाजपा जिलाअध्यक्ष डॉ०जयपाल सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा ,जिला कार्यालय सचिव लव शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *