उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा श्री रामानंद आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर हरिद्वार एवम श्री रामानंद आश्रम महापीठ के संयुक्त तत्वाधान में परिसर निदेशक डॉ पंकज शर्मा एवं उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उदय नारायण पांडेय के दिशा निर्देशन में सोमवार को श्री रामानंद आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। श्री रामानंद आश्रम के महंत श्री प्रेमदास एवं सूरज दास अधिकारी द्वारा उद्घाटन किया गया। शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, रोगियों की सुगर, ब्लड प्रेशर, हड्डियों की बोन मैरो डेनसिटी की जांच निशुल्क की गई।

परिसर के डॉ अवधेश मिश्रा ने बताया कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा यह शिविर का आयोजन किया जा रहा है उक्त शिविर में बच्चों को पेट के कीड़ों की दवा सहित खांसी, जुखाम एवं बरसात के मौसम में होने वाली समस्याओं के बचाव हेतु विभिन्न आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है। शिविर में डॉ. देवेश शुक्ला एवं डॉ. राजीव कुमार ने शल्य चिकित्सा एवं हड हड्डी एवं रोग से संबंधित विभिन्न मरीजों का रोगी परीक्षण किया एवं चिकित्सा परामर्श दिया।

डॉ अरुण शर्मा ने सामान्य काय व्याधियों, चर्म रोग एवं पंचकर्म संबंधी व्याधियों का परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया। डॉ. प्रीति मिश्रा ने स्त्री एवं प्रसूति संबंधी लोगांे से संबंधित मरीजों का परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया। डॉक्टर अदिति ने आंख, नाक एवं गला रोग से संबंधित मरीजों का परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया इसके साथ ही डॉक्टर अवधेश मिश्रा द्वारा विभिन्न रोगों से संबंधित योग क्रिया एवं पथ्य अपथ्य का दिशा निर्देश दिया गया।

डॉक्टर नरसिंह नारायण तिवारी ने बाल रोग संबंधी व्याधियों का परीक्षण किया एवं चिकित्सा परामर्श दिया। परिसर के प्रदीप सिंह नेगी एवं यशोदा ने औषधि वितरण एवं रजिस्ट्रेशन में मुख्य सहयोग दिया। परिसर के पीजी स्कॉलर नेहा शशि भूषण करण आशा कविता साक्षी मनीषा अरुण अजय सहयोग के लिए उपस्थित रहे। शिविर में ओषधि वितरण करने में प्रवेश फार्म से मनीष, दीपक एवं हिमालया फार्म से हरप्रीत सिंह, नितिन कुमार झंडू फार्मेसी व अन्य अपना सहयोग प्रदान किया। आश्रम के अन्य सभी सहयोगियों ने स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया। शिविर में लगभग 300 रोगियों का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और औषधि वितरण किया गया 100 से अधिक मरीजों की शुगर जांच एवं 200 मरीजों की बीएमडी जांच की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *