अवैध खनन में ट्रैक्टर ट्राली सीज, चालक गिरफ्तार

उत्तराखंड देहरादून

विकासनगर। यमुना में अवैध खनन कर खनन सामाग्री चोरी के मामले में पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्राली चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। एसएसआई विकासनगर कोतवाली भुवन चंद्र पुजारी ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि आरोपी चालक सादिक पुत्र हसनदीन, निवासी फैजाबाद थाना मिर्जापुर सहारनपुर यूपी रविवार रात को यमुना नदी से अवैध खनन कर खनन सामग्री की चोरी कर ले जा रहा था।

आरोपी पुलिस का वाहन देखकर तेज गति से भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को वाहन रोकने के लिए इशारा किया तो वह बस्ती के बीचोंबीच तेज गति से वाहन चलाता हुआ भाग निकला। जिससे लोगों के जीवन के लिए खतरा हो सकता था। बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ चोरी, खनन अधिनियम, आमजन के शारीरिक क्षति पहुंचाने आदि मामलों में मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *