अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने चौंसली कोसी मोटर मार्ग का भ्रमण कर पूरी सड़क के हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस सड़क के तीन किलोमीटर हिस्से का निर्माण किया जाना बाकी है, इसके साथ ही इस मोटर मार्ग में तीन पुलों का बनना भी अभी बाकी है। स्यालीधार के नीचे लगभग 18 मीटर का पुल, उसके अलावा सैनार गांव के समीप 24 मीटर का एक पुल एवं मटेला पम्प के समीप 18 मीटर के पुल का बनना बाकी है, उन्होंने कहा कि ये मात्र कोरी अफवाह है कि यह मोटर मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग का बायपास बनने जा रहा है।
उन्होंने स्पष्ट रूप से राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री से मांग की कि इस सड़क को तत्काल प्रभाव से पूर्ण किया जाए। जो तीन किलोमीटर सड़क कटनी है उसे तत्काल प्रभाव से काटा जाए।यह मोटर मार्ग न केवल अल्मोड़ा ही नहीं वरन यहां के आस पास के गांवों के लोगों के लिए भी अति महत्वपूर्ण है, साथ ही आज जिस तरह से अल्मोड़ा सहित आस पास के क्षेत्रों में लगातार वाहनों के दबाव से जाम की स्थिति बन रही है, चूंकि पर्यटन सीजन के समय धार्मिक पर्यटन के नाम पर पूरे देश ही नहीं अपितु विदेशों से भी लोग यहां आते हैं।
जिस कारण हमारे पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार जाम की स्थिति बन रही है। इस जाम से निजात दिलाने के लिए इस बायपास का तत्काल निर्माण होना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विभाग लगातार शासन को इसका आकलन भेज चुका है। पुलों के निर्माण के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों से बात की गई जिसमें अधिकारियों ने कहा कि यदि धनराशि स्वीकृत हो जाती है तो विभाग तुरन्त कार्य प्रारंभ कर देगा।
श्री कर्नाटक ने कहा कि इस मोटर मार्ग में तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण एवं तीन पुलों का निर्माण अत्यन्त आवश्यक है। श्री कर्नाटक ने सरकार से मांग की है कि जनहित में अविलम्ब इस मोटर मार्ग को बायपास घोषित कर इस मार्ग का निर्माण करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि जनहित में प्रदेश सरकार ने घोषित सभी सड़कों एवं अर्द्धनिर्मित सड़कों का कार्य पूरा नहीं करवाया तो उन्हें प्रदेश सरकार एवं विभाग के खिलाफ उग्र आन्दोलन को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार एवं विभाग की होगी।