हरिद्वार में खुला इकलौता द सेंसरी हाउस किडस प्ले जोन

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार । शहर में द सेंसरी हाउस नाम से एक ऐसा इकलौता किडस प्ले जोन खुला गया है। जहां पर एक ही छत के नीचे बच्चों के शरीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ उनके भविष्य के निर्माण के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। शहर में ऐसे तो ओर भी प्ले स्कूल हैं, लेकिन द सेंसरी हाउस में उन चिल्ड्रन प्ले स्कूल से अलग हटकर बच्चों के भविष्य को लेकर एक अनोखा प्रयोग किया जा रहा है। जिसमें बच्चों को योगा से लेकर कराटे, डांस, चिकित्सा, इंजिनियरिंग, आम तौर पर बोलचाल, उठना-बैठना, समूह में रहने और छोटे व बड़ों के सम्मान की बरीकिया को सिखाया व समझाया जाएगा। द सेंसरी हाउस की संस्थापिका डॉ. इन्दिरा चतुर्वेदी एक डेंटल सर्जन हैं, जिसने छोटे बच्चों के आत्म विश्वास पैदा करने के लिए हरिद्वार में नई शूरूआत की है। डॉ. इन्दिरा चतुर्वेदी के पति डॉ. शिवम पाठक भी उत्तराखण्ड के एक नामचीन आर्थोपैडिक सर्जन है, जोकि जिला अस्पताल मेें तैनात है। जिन्होंने अपनी पत्नी डॉ. इन्दिरा चतुर्वेदी को एक अनोखी पहल के लिए प्रोत्साहित किया है। द सेंसरी हाउस की संस्थापिका डॉ. इन्दिरा चतुर्वेदी ने बताया कि वैसे तो शहर में कई चिल्ड्रन प्ले स्कूल है। लेकिन उनकी शुरू से ही तमन्ना रही हैं कि शहर में एक ऐसे चिल्ड्रन प्ले स्टोर की संस्थापना की रही है।

जहां पर बच्चों के एक ही छत के नीचे खेलने के साथ-साथ उनके भविष्य को बनाने और आम तौर पर व्यवहारिकता की जानकारी अच्छे देने वाला प्लेट जोन हो। द सेंसरी हाउस की खोलने से पहले अच्छे से मंथन किया गया। द सेंसरी हाउस को चलाने के लिए हमको एक्सपर्ट टीम की जरूरत थी। जिसके लिए उन्होंने बच्चों के शरीरिक व मानसिक विकास के लिए अनुभवी शिक्षिकाओं को रखा है। जिनको कई साल से छोटे बच्चों को चिल्ड्रन प्ले स्कूल चलाने का अनुभव है। उन्होंने बताया कि द सेंसरी हाउस में 6 माह 12 साल के बच्चों को एडमिशन दिया जा रहा है। जिनको किडस प्ले जोन में बच्चों के शरीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ उनके भविष्य को कारगर बनाने के लिए काफी कुछ सिखाया जाएगा। द सेंसरी हाउस में केवल बच्चों का ही नहीं बल्कि बड़ों के लिए भी उनके स्वास्थ्य के लिए एक अच्छा माहौल देने का प्रयास किया है। जहां पर हर उम्र के लोगों को जुम्बा योगा की जानकारी दी जाएगी, जोकि जनवरी 2023 से प्रारम्भ होगी। जिसकी अभी से हमारे पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं द सेंसरी हाउस में बच्चों के बर्थ-डे से लेकर महिलाओं की किटी पार्टी की व्यवस्था है। बच्चों के बर्थ-डे व किटी पार्टी में व्यजंन की व्यवस्था भी द सेंसरी हाउस में की गयी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बच्चों के डे-केयर की व्यवस्था की गयी है। जहां पर बच्चों के सभी मनोरंजन के साधन के साथ-साथ उनके आत्मविकास को बढ़ाने के लिए अनुभवी शिक्षिका मौजूद है। कुल मिला कर कहा जाए तो 6 माह-12 साल के बच्चों के विकास और भविष्य के लिए एक अच्छा और सार्थक प्लेटफार्म तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *