रुद्रप्रयाग। जखोली तहसील सभा गार मे अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र नेगी की अध्यक्षता मे 20 जून को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस मे 17 शिकायतें दर्ज की गयी और एक शिकायत का निरस्तीकरण किया गया। वहु तहसील दिवस में ग्राम प्रधान देवल शम्भू प्रसाद. उनियाल ने ललूड़ी देवल व महाविद्यालय तक मोटर पर पर छूटे आधा अधूरी डामरीकरण के समंध मे शिकायत दर्ज की प्रधान धारकोट श्रीमती ममता देबी ने गाँव मे क्षतिग्रस्त सिचांई विभाग, व लघु सिचांई की नहरो की मरोम्मत किये जाने की. शिकायत दर्ज की। उन्होंने तहसील दिवस मे कहा कि नहरो का क्षतिग्रस्त होने से लोगो को अपने खेतो की सिंचाई करने मे भारी समस्याएं होती है।पूलन के प्रधान पति ने खाद्य विभाग द्वारा राशनकार्डों मे नाम दर्ज न किये जाने की शिकायत दर्ज की जिससे कि उनको स्वास्थ्य कार्ड बनाने की भारी परेशानियों हो रही है साथ ही गोरपा सिरवाड़ी मोटर मार्ग पर एक भारी वोल्टर आने की भी शिकायत दर्ज की।
वही तहसील दिवस मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जखोली तहसील सभागार मे होने वाली तहसील दिवस पर किसी भी जनप्रतिनिधियों को तहसील द्वारा सूचना नही दी जाती है जिससे कि वो समय पर आकर अपनी समस्याओं को बारे मे अधिकारियों को सूचित कर सके देवल के प्रधान शम्भप्रसाद उनियाल धारकोट की प्रधान ममता देबी, ललूड़ी की प्रधान शीला भंडारी, सामाजिक आदि लोगो ने तहसील प्रशासन पर आरोप लगाया है कि अगर समय पर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को अवगत किया जाता तो लोग अपनी समस्याओं को लेकर जरुर आते लेकिन सवाल इस बात का है कि अधिकारी भी नही चहाते कि जनप्रतिनिधि गाँवो व ग्रामीणो की समस्याओं को उजागर कर सके ज्ञात हो कि जखोली मे जो शिकायतें तहसील दिवस पर 17 शिकायतें दर्ज की गयी वो शिकायतें अलग अलग नही ब्लिक एक ही ब्यक्ति के द्वारा चार-चार शिकायतें दर्ज की गयी यानि कुल मिला कर छः लोगो के द्वारा ही शिकायत की गयी है।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र नेगी, तहसीलदार जखोली बलबीर लाल ,खंडविकास अधिकारी सूर्यप्रकाश,विक्रम,अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई जखोली, विक्रम सिह राणा, प्रभारी उधान विभाग जखोली लखपत सिह रौथाण कृषि विभाग,सहित कई अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे