हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने कम्पनी में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी किया गया माल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। बहादराबाद एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि जयश्री पालीमर प्रा. लिमिटेड कम्पनी से अज्ञात चोरों द्वारा कम्पनी से महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत माल चोरी कर ले जाने का मामला कम्पनी प्रबंधन की ओर से दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने कम्पनी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश में जुट गयी। पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर दो संदिग्धों को दबोच कर पूछताछ की गयी। जिन्होंने कम्पनी में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। पूछताछ मेें आरोपियों ने अपना नाम अक्षय कुमार पुत्र सतवीर सिंह निवासी बेलडी साल्हापुर कोतवाली सिविल लाईन रूड़की हरिद्वार और अंकित कुमार पुत्र स्व. सुशील कुमार निवासी केल्हणपुर कोतवाली सिविल लाईन रूडकी हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से चोरी किया गया माल और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद कर लिये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।