रुड़की। कलियर में रैन बसेरे के पास पार्क में अपनी मां के साथ सो रहा छह माह का बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। बच्चे की मां ने पुलिस को बच्चा चोरी होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्चे की तलाश कर रही है। उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी महिला साजिदा करीब दो साल से कलियर क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी में रहकर अपना गुजारा कर रही है।
रविवार रात में अपने छह माह के बच्चे आहद के साथ पार्क में सो रही थी। महिला ने बताया कि उसने रात करीब दो बजे वह सोई थी। सुबह जब करीब पांच बजे जब उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि उसका बच्चा गायब है। थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि छह माह का बच्चा चोरी होने की जानकारी मिली है। पुलिस टीम बनाकर रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कलियर सहित क्षेत्र में बच्चे की तलाश की जा रही है।