हरिद्वार/ उदासीन बड़ा पंचायती अखाड़ा द्वारा 529वी श्री चन्द्र भगवान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा का मेयर और पार्षदों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के सामने स्वागत के दौरान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि महापुरुषों, संतों, ऋषि मुनियों के बताए मार्ग पर चलकर व्यक्ति को अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महापुरुष आपसी भाईचारा, प्रेम, सौहाद्र की जो अलख जलाकर गए हैं उसे बनाए रखना चाहिए। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि महापुरुषों और संतों के आशिर्वाद से ही जीवन की कठिनाई दूर होती है। इस प्रकार की धार्मिक यात्राओं से सनातन संस्कृति को जन जन तक पहुंचाना चाहिए। इस अवसर पर पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, सोहेल कुरेशी, जफर अब्बासी, पुनीत कुमार, तासीन अंसारी, सुनील कुमार, बृजमोहन बड़थ्वाल, हरद्वारी लाल, गौरव शर्मा आदि उपस्थित थे।