मनोज सैनी
हरिद्वार। समाज में आज भी सामाजिक जिम्मेदारियों को उठाने वालों की कोई कमी नहीं है। सरकारें तो गरीब, असहाय लोगों के उत्थान के लिए अपनी योजनाएं चलाती ही हैं मगर कुछ उर्जावन, जोशीले युवक युवक मिलकर समाज के गरीब, असहाय, मजबूर लोगों की बिना भेदभाव के मदद भी कर रहें हैं।
जनपद हरिद्वार में एक ऐसा ही संगठन बड़ी तेजी के साथ अपना काम कर रहा है जिसका नाम है सैनी महपंचायत संगठन। इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष है जतिन सैनी बॉक्सर, प्रदेश अध्यक्ष हैं अंकित सैनी प्रदेश महासचिव हैं सुमित सैनी, माजरी, जिलाध्यक्ष हैं आदेश सैनी और जिला महासचिव हैं संदीप सैनी और इस संगठन के लिए दिन रात काम कर रहे है नवीन सैनी, करोंदी, रवि सैनी (प्रदेश प्रभारी), रोहताश सैनी (प्रदेश उपाध्यक्ष), मुकुल सेनी (सोशल मीडिया यूथ), दीपक सैनी, प्रदेश महासचिव यूथ, निर्भय सैनी (जिला प्रभारी), आदेश सैनी (जिला अध्यक्ष ), संदीप सैनी (जिला संरक्षक), अरविन्द सैनी (जिला संरक्षक), कमल सैनी (जिला महासचिव), राजू सैनी, (जिला उपाध्यक्ष), प्रदीप सैनी (जिला सचिव), योगेन्द्र सैनी (कार्यालय प्रभारी), विकलप सैनी (जिला अध्यक्ष यूथ), दुष्यंत सैनी (जिला महासचिव यूथ), विशाल सैनी (जिला मीडिया प्रभारी यूथ), कपिल सैनी (ब्लॉक अध्यक्ष बहादराबाद), कन्हैया सैनी (ब्लॉक महासचिव), पारस सैनी (ब्लॉक उपाध्यक्ष), विश्वराज ( ग्राम अध्यक्ष), अंतरिक्ष सैनी (ग्राम अध्यक्ष), आर्य सैनी (ग्राम अध्यक्ष), निखिल सैनी (सदस्य ) कमल सैनी भोगपुर जिला महासचिव, कुलदीप सैनी कनखल जिला सचिव जैसे सैकड़ों कार्यकर्ता।
संगठन के जिला अध्यक्ष आदेश सैनी से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया की पिछले लगभग 3 साल से संगठन द्वारा सैनी समाज की 500 से अधिक गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में कन्यादान और 72 गरीब परिवारों में भात देने का काम किया है। इतना ही नहीं गरीब परिवारों के 50 से अधिक बच्चों की शिक्षा हेतु स्कूल फीस, कॉपी किताबें देकर मदद की है। इसके साथ साथ लगभग अभी तक 250 गरीब परिवारों को राशन भी उपलब्ध कराया है और जिनके परिजन किसी दुर्घटना में घायल हो हुए थे और उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे तो ऐसे 50 लोगों की अभी तक आर्थिक सहायता भी की है। आदेश सैनी ने बताया की अभी 1 मई 2023 को उन्होंने कन्यादान महादान नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है जिसमें समाज के उन लोगों को जोड़ा जा रहा है जो इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने बताया की समाज में गरीब, असहाय व मजलूम लोगों मदद करने वालों की कोई कमी नहीं है बशर्ते उन्हें एक ईमानदार प्लेटफार्म मिल जाए।