इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में जिले के टॉपर बने साहिल और वंश

उत्तराखंड

हरिद्वार। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार के छात्र साहिल और झबरेड़ा के छात्र वंश 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले के टॉपर बने हैं। इंटरमीडिएट में जिले में दूसरा स्थान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की छात्रा सुदक्षा आर्या ने प्राप्त किया है। तीसरा स्थान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की छात्रा भूमिका बिष्ट और मंगलौर की छात्रा मंतशा ने प्राप्त किया है।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के प्रधानाचार्य डॉ. विजय पाल सिंह ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में कॉलेज के छात्र साहिल ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ झबरेड़ा के छात्र वंश ने भी इंटर में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों छात्रों ने प्रदेश की मेरिट में 9वीं रैंक प्राप्त की है।

उन्होंने बताया कि सुदक्षा आर्या ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि प्रदेश की सूची में सुदक्षा आर्य ने 15वीं रैंक हासिल की है। डॉ. विजय पाल ने बताया कि कॉलेज की छात्रा भूमिका बिष्ट ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं मंगलौर की छात्रा मंतशा ने भी 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दोनों छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट में 17वीं रैंक प्राप्त की है।

उन्होंने बताया कि कॉलेज के पांच छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के छात्र शामिल हैं। इसके अलावा कॉलेज के मानस शुक्ल ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की सूची में 20वीं रैंक प्राप्त की है। वहीं कॉलेज की ही छात्रा अनामिका ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की सूची में 22वीं रैंक प्राप्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *