राम मंदिर के लिए पांच सौं वर्ष के संघर्ष का परिणाम रहा सुखद: प्रवीण तोगड़िया

उत्तराखंड हरिद्वार

राम मंदिर के लिए पांच सौं वर्ष के संघर्ष का परिणाम रहा सुखद-प्रवीण तोगड़िया
प्रत्येक जनपद में कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग भी की
हरिद्वार, 4 फरवरी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा पूरा ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपा जाए। प्रवीण तोगड़िया ने उत्तराखंड सरकार द्वारा लाए जा रहे यूसीसी कानून और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि अशोक सिंघल, महंत अवैधनाथ एवं रामचंद्र परमहंस को भी भारत रत्न दिया जाना चाहिए। इससे भव्य राममंदिर में चार चांद लग जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए हिंदू समाज के पांच सौ वर्षो के संघर्ष का परिणाम सुखद रहा। वैदिक सनातन परंपरांओं का प्रचार प्रसार करने में शंकराचार्यो एवं संत समाज की निर्णायक भूमिका रही। संत समाज के सहयोग के बिना राम मंदिर आंदोलन सफल नहीं हो सकता था। मंदिर के लिए लाखों कार सेवकों ने बलिदान दिया। हरिद्वार आए प्रवीण तोगड़िया ने प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञानवापी परिसर में अभी श्रंग्रार गौरी की पूजा शुरू हुई है। वहां भगवान शिव और नंदी की भी रोजाना पूजा हो, इसके लिए पूरा ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपा जाए। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि काशी मथुरा की मांग 1984 में पहली धर्म संसद उठी थी और तय किया था कि राम मंदिर बनने के बाद काशी मथुरा का विषय उठाएंगे। राममंदिर बन गया है। अब हम काशी मथुरा की बात आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि काशी मथुरा में भी अयोध्या जैसे ही दिव्य मंदिर बनेंगे। उत्तराखंड में कॉमन सिविल कोड लागू किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है। जहां यूसीसी लागू किया जा रहा है। इसे पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के केंद्र सरकार के निर्णय पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अशोक सिंघल, महंत अवैधनाथ और रामचंद्र परमहंस को भी भारत रत्न दिया जाए तो भव्य राम मंदिर में चार चांद लग जाएंगे। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि कैंसर के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही जो चिंता का विषय है। उन्होंने मांग की कि रेड़ियो थेरेपी और कीमो थेरेपी जैसे इलाज सभी जनपद में उपलब्ध होने चाहिए। उन्होंने कहा कि तंबाकू कैंसर का मुख्य कारण है। लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए पूरे देश में अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *