हरिद्वार। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर जहां इस समय पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव एंव स्वतंत्रता दिवस की बर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मना रहा है वहीं इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया है जिसमें देश की जनता से अपील की गई कि वह अपने आवास पर तिरंगा झंडा फहराए और आजादी के इस अमृत महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाएं
प्रधानमंत्री जी के इस अभियान में हरिद्वार ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आजादी के अमृत महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया साथ ही सभी ने अपने घर में तिरंगा झंडा भी लगाया। वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री रहे और मौजूदा हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल मोदी के अभियान को पलीता लगा रहे हैं।
आप को बता दें कि वह अपने कार्येंा में इतने व्यस्त रह गए कि अपने कैम्प कार्यालय पर तिरंगा लगाना भी भूल गए। हरिद्वार में तिरंगा रैली ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में जा जाकर सांसद जी तिरंगा रैली में सम्मिलित हुए लेकिन इसका परिणाम यह रहा कि हरिद्वार में उनके कार्यालय पर कोई तिरंगा नहीं लगाया गया। इससे ऐसा लग रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के अभियान को अपनी ही पार्टी के सांसद पलीता लगाने पर तुले हुए हैं।