हरिद्वार। जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर सोमवार को लोकसभा हरिद्वार के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीट का आयोजन किया गया।
जिसमें लोकसभा हरिद्वार के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभाओं के सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं को बुलाया गया जिसमें मोदी सरकार के 9 वर्ष उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ प्रदेश की जन लोक कल्याणकारी नीतियों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचाने का आवाहन किया गया।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत कर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि मोदी सरकार के पिछले 9 वर्षों में जो ऐतिहासिक कार्य हुए हैं उनको सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आप सब पर है और मुझे पूरा विश्वास भी है कि आप इस कार्य को सफलतापूर्वक कर रहे हैं सोशल मीडिया पार्टी का बहुत महत्वपूर्ण अंग है आज के अवसर पर मैं आप सभी का स्वागत करता हूं।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल एवं लोकसभा हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी एक योद्धा हैं जो कि सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं आप सभी के कंधों पर सरकार की उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की अहम जिम्मेदारी है बीते 9 वर्ष भारत के नवनिर्माण के भारत के गरीब कल्याण के रहे हैं आज पूरी दुनिया कह रही है कि 21वी सदी भारत की सदी है बीते 9 सालों में भारत में हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के मंत्र को लेकर सरकार ने काम किया है।
प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी नवीन ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओ को योद्धा कहकर संबोधित किया एवं कहा कि सोशल मीडिया का कार्यकर्ता हमेशा खुली आंखों से कार्य करता है वह हमेशा सजग रहकर अपनी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करता है यही कारण है कि सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं को जनता तक आसानी से पहुंचाया जा रहा है जिससे गरीब लोगों को इसका फायदा पहुंच रहा है इसी वजह भाजपा सोशल मीडिया जन-जन में लोकप्रिय है।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ० जयपाल सिंह चौहान, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ,आशु चौधरी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, विकास प्रजापति, आशीष कुमार झा, चेतन चौबे ,विनय तिवारी, अजय कुमार, सतीश कुमार ,धर्म सिंह, नितिन कुमार, वरुण कुमार, पंकज बागड़ी आदि उपस्थित रहे।