लुधियाना में पुलिस ने अफीम व हेरोइन के साथ कई लोगों को गिरफ्तार किया

अपराध उत्तराखंड यूथ स्वास्थ्य

लुधियाना । नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम के तहत चौबीस घंटों में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अफीम व हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर लेकर पुलिस उनसे कड़ी पूछताछ कर रही है। थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने रेलवे कालोनी कट कामरेड दा ढाबा इलाके में की गई नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 50 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया।

एएसआइ अवनीत कौर ने बताया कि आरोपी की पहचान चंडीगढ़ रोड के आदर्श नगर स्थित सब्जी मंडी की गली नंबर 5 निवासी सुनील कुमार के रूप में की गई है। थाना लाडोवाल पुलिस ने लाडोवाल के मेगा फूड पार्क के पास की गई नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार को 270 ग्राम हेरोइन तथा मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। एएसआइ सतनाम सिंह ने बताया कि उसकी पहचान गांव हंबड़ां निवासी मंगत सिंह के रूप में हुई।

लुधियाना में कमिश्नरेट पुलिस ने 288 ग्राम हेरोइन और 980 प्रतिबंधित गोलियों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसआइ हरमेश सिंह ने बताया कि नूरवाला रोड युवक से 23 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद इसलाम निवासी बैंक कालोनी नूरवाला रोड के तौर पर हुई है।

इसी तरह से एएसआइ मोहन सिंह ने बजरंग बांसल निवासी बैंक कालोनी मुल्लांपुर दाखा और मनदीप सिंह निवासी रांची कालोनी को काबू कर उनसे 265 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसी तरह सरकारी हाई स्कूल भामिया कलां के पास सन्नी निवासी गांव ताजपुर को काबू कर उसके पास से 500 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं। वहीं, डिवीजन नंबर सात से एएसआइ रणधीर सिंह ने मोनू निवासी इंद्रापुरी से 480 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *