ऋषिकेश। गर्मी बढ़ने और स्कूल की छुट्टियों के चलते आसपास के राज्यों के पर्यटकों ने तीर्थनगरी और साथ लगते इलाकों रुख करना शुरू कर दिया है। इससे गंगा घाटों से लेकर तमाम पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार नजर आ रहे हैं। कैंपिंग और राफ्टिंग के लिए भी भारी तादाद में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। चारधाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। अत्याधिक आवाजाही से ऋषिकेश से लेकर तपोवन तक हर रोज नेशनल हाईवे व आंतरिक मार्गों पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है। जाम के चलते अब हर रोज पुलिस को रूट डायवर्ट करना पड़ रहा है।
रायवाला में नेपाली फार्म फ्लाईओवर से बाहरी राज्यों के वाहनों का डायवर्जन प्लान भी अब पुलिस को प्रतिदिन लागू करना पड़ रहा है। ज्यादा पर्यटक राफ्टिंग और कैंपिंग के लिए पहुंच रहे हैं। इससे पर्यटन व्यवयायियों के चेहरे खिले गए हैं। हाईवे पर वाहनों की भीड़-भाड़ से लोगों को जाम और स्लो ट्रैफिक की समस्या से परेशानी झेलनी पड़ रही है। शहर में त्रिवेणी घाट और मुनिकीरेती, रामझूला, जानकी सेतु और स्थानीय गंगाघाटों से लेकर तटों पर पर्यटकों का मेला लगा दिख रहा है। स्वर्गाश्रम में भी घाटों पर पर्यटकों की भीड़ नजर आ रही है।
कैंपिंग और राफ्टिंग कारोबारी वैभव थपलियाल ने बताया कि अन्य महीनों के मुकाबले जून में ज्यादा पर्यटकों की आमद हो रही है। क्षेत्र के सभी कैंप और रिजॉर्ट पूरी तरह से फुल हैं, तो आगे भी एडवांस बुकिंग है। राफ्टिंग के लिए भी हजारों की संख्या में पर्यटक हर रोज पहुंच रहे हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन नागपाल ने बताया कि शहर के सभी होटलों में 15 जून तक बुकिंग फुल है।