हरिद्वार। पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे विद्यार्थी प्रबल त्रिपाठी को इस वर्ष का सिल्वर मेडल के लिए चयनित किया गया है। आप को बता दें कि प्रबल बीटेक फाइनल वर्ष के विद्यार्थी हैं। प्रबल की प्राथमिक शिक्षा ग्रेस कन्वेंट स्कूल मथुरा में हुई तत्पश्चात शिव डेल स्कूल हरिद्वार से इन्होंने हाई स्कूल एवं इंटर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की। पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय देहरादून में इनका चयन बीटेक के लिए हुआ वहां पर इन्होंने अध्ययन का कार्य किया। प्रबल त्रिपाठी शुरू से ही मेधावी छात्र रहें हैं और हमेशा स्कॉलरशिप विद्यार्थी रहे हैं। ज्ञात रहे कि प्रबल त्रिपाठी पूर्वांचल की माटी के लाल वरिष्ठ समाजसेवी, पूर्वांचल महासभा के अध्यक्ष, एंटी कोरोना टास्क फोर्स उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष, संगम ट्रस्ट रजिस्टर्ड के मुख्य सलाहकार एवं गिन्नी फिलामेंट लिमिटेड में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत विनोद कुमार त्रिपाठी के सुपुत्र है।