रुड़की। किसान एसोसिएशन की बैठक में गन्ने का बकाया भुगतान जल्द करने की मांग की गई। बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली निशुल्क देने की मांग की गई। प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूल्लन सिंह ने की। संचालन जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिंह सैनी ने किया।
बैठक में किसानों को उनका बकाया गन्ना भुगतान जल्द दिलाए जाने की मांग की गई। चकबंदी विभाग में किसानों से संबंधित लंबित मुकदमों का तत्काल निस्तारण किए जाने, यूी की तर्ज पर उत्तराखंड में किसानों को टयूबवेल के लिए निशुल्क बिजली देने, बिजली उपभोक्ताओं को तीन सौ यूनिट बिजली निशुल्क उपलब्ध कराने की मांग की गई।