आमजन की समस्याओं के निराकरण को ’’तहसील दिवस’’ का आयोजन कुल 55 प्रार्थना पत्र हुए प्राप्त, पांच का मौके पर निस्तारण

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार । मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम (बड़ा मीटिंग हॉल) रूड़की में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु ’’तहसील दिवस’’ का आयोजन किया गया। तहसील दिवस’’ में कुल 55 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 05 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रें को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा प्रयास करें कि शासन की मंशा- सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण और सन्तुष्टि के अनुरूप शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो। उन्होंने इस मौके पर पूर्व तहसील दिवस में आई हुई शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने तहसील दिवस में कुछ विभागों के अधिकारियों के उपस्थित न होने पर नाराजगी प्रकट की तथा ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये। तहसील दिवस में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में विद्युत, कब्जा दिलाने, जमीन की पैमाइश, राशन कार्ड बनवाने, राजस्व से सम्बन्धित, पेंशन दिलाये जाने, सफाई कराये जाने आदि से सम्बन्धित प्रकरण प्राप्त हुये। ’’तहसील दिवस’’ में लोकेन्द्र गिरि मलकपुर लतीफपुर ने सड़क की जमीन पर अतिक्रमण किये जाने के सम्बध में शिकायत की। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि एलाउंसमेंट करने के पश्चात कल ही इस अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित करें।

भारत सालार थीथकी ने नव-निर्मित सड़क के एक सप्ताह में ही टूट जाने का मामला तहसील दिवस में रखा, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने इसकी जांच दूसरे विभाग से करवाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। अजय कुमार पाडलीगुर्जर ने उनके प्लाट की ओर जाने के लिये रास्ता दिलाये जाने का अनुरोध किया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने मौका-मुआयना करने के पश्चात कार्रवाई करने के निर्देश दिये। मनसब अली महमूदपुर ने जमीन की पैमाइश करने तथा चकरोड से कब्जा हटाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी को अपना पक्ष बताया। इस पर उन्होंने निरीक्षणोपरान्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये। रणबीर सिंह झबरेड़ा ने उनकी जमीन की पैमाइश करने का अनुरोध तहसील दिवस में किया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को पैमाइश करने के निर्देश दिये। शरद कुमार सिंह यादवपुरी रामनगर रूड़की ने रूकी हुई वृद्धावस्था पेंशन को दिलाये जाने के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखा। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जांच कर अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिये। श्रीमती दीपाली गुलाटी रामनगर ने वृद्धावस्था पेंशन का अपना प्रकरण रखा। इस पर भी मुख्य विकास अधिकारी ने इनके दस्तावेज पूर्ण कराकर नियमानुसार पेंशन की कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। जोशील मारसन कला ने आय प्रमाण पत्र जारी करने के सम्बन्ध में अनुराध किया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने तहसीलदार को इनकी आय की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये। श्री घसीटू करौन्दी ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में नालों आदि की सफाई करवाई थी, लेकिन अभी तक उनको भुगतान नहीं हुआ है। इस पर अधिकारियों ने बताया कि इन्होंने ठेकेदार के माध्यम से कार्य किया होगा, जिसकी वजह से इनका भुगतान नहीं हुआ है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इसकी जांच कर अग्रिम कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। श्रीमती सीतारानी रामनगर ने नगर निगम के अभिलेखों में प्रार्थी तथा पुत्रें के नाम दर्ज कराने के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखा।

इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को जांच कर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी को तहसील दिवस में चारू चन्द्र पार्षद पश्चिमी अम्बर तालाब ने वार्ड में सीवर कनेक्शन दिये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया। इस पर उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को सीवर कनेक्शन दिये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये। पंकज सतीजा रामनगर ने खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों के खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड बनाये जाने का अनुरोध किया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नियमानुसार खाद्य सुरक्षा के कार्ड निर्धारित लिस्ट के अनुसार बनाये जायेंगे। पंकज सतीजा ने नगर क्षेत्र में मौजूद ट्रैफिक लाइट व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने का अनुरोध भी तहसील दिवस में किया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। ठाकुर सिंह नेगी गंगा एनक्लेव ने उनके घर के अन्दर लगे बिजली के पोल को स्थानान्तरित करने का अनुरोध किया। अमर सिंह मेहरा ने बिजली का पोल लगाने के सम्बन्ध में अपना आवेदन दिया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये। तहसील दिवस में दिनेश कुमार गणेशपुर पन्त विहार ने गली नम्बर-2 में नाली की मरम्मत के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखा। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि इसका इस्टीमेट बन गया है तथा मरम्मत का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगा। समस्त निवासी गोविन्दपुर ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम गोविन्दपुर की कुछ भूमि पर कब्जा किया गया है, जिसे कब्जामुक्त किया जाये। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उप शिक्षा अधिकारी एवं तहसीलदार को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

दलबीर सिंह मोहनपुरा ने तहसील दिवस में आम रास्ते से अतिक्रमण हटाये जाने, श्रीमती सुदेश रामनगर ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाये जाने, श्री ऋषिपाल सलेमपुर राजपुताना एवं श्री जरीफ अहमद ने पेंशन चालू कराये जाने, सतीश कुमार मखदूमपुर ने विकलांग प्रमाण पत्र जारी किये जाने, समस्त कृषक घोसीपुरा द्वारा राजकीय नलकूप के पक्की गूल से कब्जा हटवाने, श्री रविकान्त रामपुर ने राशन की दुकान के सम्बन्ध में, रियाज रामपुर ने ग्राम पंचायत रामपुर की साफ-सफाई, शमीम अहमद मौ. टोली मंगलौर द्वारा पानी की निकासी व निर्माण, इमरान लण्ढौरा द्वारा अवैध कब्जा हटवाने, मदन सिंह नेगी नन्दा कॉलोनी द्वारा बिजली की लाइन ठीक करवाने, राजकुमार धीमान आदर्श नगर द्वारा नन्दागौरा योजना के सम्बन्ध में जाकारी देने, विकास रहमतपुर द्वारा अवैध कब्जा हटाये जाने, समस्त निवासीगण महमूदपुर द्वारा जोहड़ की सफाई कराये जाने, जाबिक इब्राहिमपुर देह आदि द्वारा चकरोड की पैमाइश किये जाने, राजीव सिंह सैनिक कालोनी रूड़की द्वारा दाखिल खारिज कराये जाने, विजयेन्द्र माहेश्वरी आशीर्वाद एनक्लेव द्वारा पानी की लाइन बिछाई जाने, बीएस सैनी सुभाषनगर रूड़की द्वारा सड़क की ढाल ठीक किये जाने, के सम्बन्ध में अपना अपना पक्ष रखा। मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील दिवस में आये हुये इन सभी प्रकरणों पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव, एसडीएम विजयनाथ शुक्ल, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, एआर कोआपरेटिव राजेश, समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, डीपीओ अविनाश भदौरिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल, लोक निर्माण, विद्युत, चकबन्दी विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *