भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन अवसर पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा अयोध्या सहित पूरे देश में स्थित जूना अखाड़े के मठों ,मंदिरों ,आश्रमों तथा पौराणिक तीर्थों पर चलाए जा रहे धार्मिक अनुष्ठान,अन्न क्षेत्र तथा कथाओं का समापन

उत्तराखंड हरिद्वार
हरिद्वार। भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन अवसर पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा अयोध्या सहित पूरे देश में स्थित जूना अखाड़े के मठों ,मंदिरों ,आश्रमों तथा पौराणिक तीर्थों पर चलाए जा रहे धार्मिक अनुष्ठान,अन्न क्षेत्र तथा कथाओं का आज बृहस्पतिवार को समापन हो गया है। अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरि गिरी महाराज के संयोजन में गत 1 जनवरी से अयोध्या धाम में श्री रामपैड़ी तुलसी घाट स्थित श्री दत्त अवध अखाड़े में श्री राम चरित्र मानस पारायण के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ किए जाने के साथ ही पूरे देश में धार्मिक कार्यक्रम प्रारंभ हो गए थे । अयोध्या में श्री दत्त अवध अखाड़ा में इन अनुष्ठानों में भाग लेने के लिए पूरे देश से हजारों नागा सन्यासी, श्रद्धालु भक्त तथा विशिष्ट धर्माचार्य व अतिथि लगातार आते रहे।
निरंजनी अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी तथा जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत हरी गिरी के नेतृत्व में श्री दत्त अवध अखाड़े से पूरे देश व उत्तराखंड से लाये गए पवित्र जल कलशो की विशाल शोभायात्रा निकाली गई तथा रामलला के अभिषेक के लिए राम जन्मभूमि ट्रस्ट को कलश सौंप गए। इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी ने अयोध्या में परिषद का कार्यालय स्थापित किए जाने की घोषणा भी की गयी। यह कार्यालय दत्त अवध अखाड़ा में स्थापित होगा। श्री दत्त अवध अखाड़ा में पूरे देश से आए विशिष्ट धर्माचार्य जिनमे सुमेरु पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य नरेंन्द्रानंद सरस्वती महाराज, आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर श्री महंत बालकानंद गिरि महाराज, गोकर्ण धाम पीठाधीश्वर कपिल पुरी महाराज, हिमालय पीठाधीश्वर वीरेंन्द्रानंद गिरि महाराज, दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी, जूना अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत प्रेम गिरी ,श्री महंत विद्यानंद सरस्वती, श्री महंत केदार पूरी, सचिव श्रीमहंत महेश पुरी, श्री महंत शैलेंद्र गिरी, अयोध्या नगर निगम के मेयर गिरीश त्रिपाठी, पार्षद पवन शुक्ला, महंत आशुतोष गिरी, श्री महंत शैलजा गिरी, चित्तावन बिगहा  के मठाधीश महंत राजेशानंद भारती आदि की उपस्थिति में दत्तात्रेय चरण पादुका की स्थापना की गई । 25 जनवरी बृहस्पतिवार को दत्त अवध अखाड़े में समापन अनुष्ठान के साथ-साथ भजन कीर्तन तथा शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया। चित्तावन बिगहा गांव के मठाधीश श्री राजेशानंद भारती की अध्यक्षता में विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान राम की आकर्षक झांकियां प्रदर्शित की गई थी। जूना अखाड़े हरिद्वार में नगर की अधिष्ठात्री देवी मां माया देवी तथा कोतवाल आनंद भैरव की विशेष पूजा अर्चना के साथ 25 दिनों से चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *