अल्मोड़ा। लंबित सात सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों ने मोर्चा खोल दिया है। नाराज कार्मिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के आह्वान पर शुक्रवार को कार्यबहिष्कार पर रहे। बाह में काला फीता बांध विरोध जताया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
इस मौके पर कार्मिकों ने कहा कि राज्य स्तर पर कार्मिक हित में नीति बना उत्तराखंड के समस्त एनएचएम कार्मिकों के लिए मृत संवर्ग गठित कर सेवा एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने और जब तक मृत संवर्ग गठित करने की प्रक्रिया शासन में लंबित है तब तक वेतन में 30 फीसदी तक की वेतनवृद्धि करने, सुस्पष्ट एचआर पालिसी लागू करने समेत तमाम मांगें कर रहे है। विभिन्न माध्यमों से मांगों के निराकरण को लेकर शासन प्रशासन से गुहार लगा चुके है।
लेकिन इसके बाद भी कार्मिकों की समस्याओं पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रहीं है। जिससे अब मजबूरन आंदोलन की राह पकड़ने पड़ रहीं है। इधर, कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार पर जाने से अस्पतालों में भी सेवाओं पर असर पड़ा। जबकि सीएमओ कार्यालय में भी कामकाज प्रभावित रहा। ये रहे मौजूद: संजय जोशी, रवि मिश्रा, तारा चंद जोशी, गोकुलानंद जोशी, भगवत मनराल, सत्येंद मनी, कृष्णा बिष्ट, कामना चुपड़ाल, ज्योति अधिकारी, सुचिता भट्, मनु कृष्णा, हिमानी थापा समेत अस्पतालों में तैनात कर्मचारी कार्यबहिष्कार पर रहे।