*अद्भुत, अवर्णनीय, मनमोहक रही राज्य की संस्कृत प्रतियोगिताएं
*संस्कृत नारों के साथ गूंजा समापन समारोह
*वो दिन दूर नहीं जब सबके मुंह पर संस्कृत होगी- “शास्त्री”
*आचार्य बालकृष्ण ने प्रतिभागियों के लिए लाखों धनराशि का किया योगदान
*ऊधमसिंहनगर विजेता चलबैजन्ती और पौडी उपविजेता चल वैजन्ती पुरस्कार से हुए सम्मानित
—-> प्रत्येक जिले में होगा संस्कृतग्राम।
—->प्राइमरी स्तर तक संस्कृत को लाया जायेगा।
—->विश्व के 247 विशवविद्यालयों का संस्कृत विद्वत् सम्मेलन हरिद्वार में किया जायेगा।
—->संस्कृतछात्रों को भी मिलेगी निश्शुल्क पुस्तक व छात्रवृत्ति।
हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताएं महाजन भवन भूपतवाला हरिद्वार में आयोजित की गई जिसमें प्रास्ताविक सन्दर्भ में उत्तराखंड के संस्कृतभारती के प्रांत संगठन मंत्री श्री गौरव शास्त्री ने कहा कि संस्कृत सम्भाषण और संस्कृत प्रतियोगिताओं के कारण वो दिन दूर नहीं जब सबके मुंह पर संस्कृत होगी। सब संस्कृत में बोलने लगेंगे ।
मदन कौशिक ने कहा कि संस्कृत के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं अकादमी के द्वारा उत्तराखंड के संस्कृत छात्रों की प्रतिभा आज संपूर्ण राज्य में देखने को मिल रही है
संस्कृत शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत ने कहा कि१३ के १३ जिलों में संस्कृतगाव बनायेंगे। प्राइमरी स्तर तक संस्कृत विषय को लाया जाएगा तथा संस्कृत छात्रों के लिए शोध छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी साथ में ही उन्होंने कहा कि दुनिया के 247 के लगभग विश्वविद्यालयों का सम्मेलन विश्व स्तर पर हरिद्वार में आयोजित की जायेगी ।
अकादमी के सचिव श्री शिव प्रसाद खाली ने कहा कि कोरोना के बाद संस्कृत का यह विशाल जनसमूह देखकर के लगता है कि संस्कृत का भविष्य उज्जवल है उत्तराखंड के दूर-दूर क्षेत्र से आए हुए प्रत्येक प्रतिभागी मेने यहां संस्कृत गीत नृत्य आदि का भरपूर लाभ लिया । उन्होंने कहा कि संस्कृत में ही यह क्षमता है
कि सभी भाषाओं की व्युत्पत्ति कर शब्दों का निर्माण कर सकती है । संस्कृतभाषा में ब्रह्माण्ड को समझने का विज्ञान है।
राज्यस्तर पर छात्रों को कैबिनेट मंत्री माननीय मदन कौशिक शिक्षा मंत्री डा.धनसिंह रावत, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दिनेश शास्त्री एवं कुल सचिव श्री गिरीश कुमार अवस्थी तथा अकादमी के वित्त अधिकारी सतेन्द्र डबराल , उत्तराखंड के प्रांत संगठन मंत्री श्री गौरव शास्त्री आदि ने राज्यस्तरीय संस्कृतछात्रप्रतियोगिता के 36 स्थान प्राप्त छात्रों को धनराशि सहित प्रमाण पत्र वितरित किए।
नाटक के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में वरिष्ठ मे कुशाग्र और तनस्विनी तथा कनिष्ठ में तरुणशर्मा और दिव्या को राज्यपुरस्कार मिला । राज्यस्तर पर सर्वश्रेष्ठ नाटक प्रदर्शन के रूप में ऊधमसिंहनगर को विजेता चलबैजन्ती और पौडी को उपविजेता चल वैजन्ती पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हरीशगुरुरानी,गिरीशतिवारी , रोशन बलूनी, नवीन जसोला, कुलदीपमैन्दोला, भगवती देवराडी आदि ने विभिन्नकार्यक्रमो का मंचसंचालन किया।
। कनिष्ठ तथा वरिष्ठवर्ग के रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम में आये हुए प्रतिभागियों, शिक्षकों व दर्शकों ने अद्भुत अहसास पाया जो कि अवर्णनीय व अद्भुत और मनमोहक रही। राज्यसंयोजक हरीशगुरुरानी तथा सहसंयोजक किशोरीलालरतूडी और अकादमी के समस्त कर्मचारियों ने दिन रात करते हुए इन प्रतियोगिताओं को निभाने मे सर्वोत्तम जिम्मेदारी निभायी।
राज्यस्तर पर संस्कृतछात्र प्रतियोगिताओं में वरिष्ठ वर्ग में
20,000 पुरस्कार राशि के साथ संस्कृत नाटक में
प्रथम स्थान पर 179 प्राप्तांक के साथ पौड़ी गढ़वाल से केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथकीर्ति परिसर, देवप्रयाग रहा वहीं 15000 धनराशि के साथ ऊधमसिंहनगर से डायनेस्टी माडर्न गुरूकुल एकेडमी छिनकी फार्म, खटीमा द्वितीय स्थान पर रहा तथा सनातन धर्म इंटर कालेज, बन्नू, रेसकोर्स देहरादून 10000 धनराशि के साथ तृतीय स्थान पर रहा ।
संस्कृत समूहगान में नैनीताल से के०वी०एम० पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी प्रथम, ऊधमसिंहनगर से डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल, एकेडमी छिनकी फार्म, खटीमा द्वितीय पौड़ी से राजकीय इण्टर कालेज, पीपली तृतीय स्थान पर रहा ।
संस्कृत समूहनृत्य में उधमसिंहनगर से डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल, एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा प्रथम स्थान
पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार द्वितीय एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज, हवालबाग, अल्मोड़ा तृतीय आर्य कन्या इंटर कॉलेज, हवालबाग तृतीय स्थान पर रहा ।
संस्कृत आशुभाषण में हरिद्वार से शुभ्रांश मिश्रा, श्री ऋषि संस्कृत महाविद्यालय, खड़खड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया तो यश शंकर मिश्र, श्री दर्शन संस्कृत महाविद्यालय, मुनीकीरेती द्वितीय स्थान पर काबिज रहे व गगन सैनी श्रीमद् दयानंद आर्ष ज्योर्तिमठ गुरुकुल पौन्धा देहरादून नें तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संस्कृत वाद-विवाद में श्रेष्ठा व माधुरी, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, देवप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल ने प्रथम स्थान पर रही । अंजली परगाई व हेमा, राजकीय इंटर कॉलेज, पतलोट, नैनीताल द्वितीय स्थान पर तथा अरूण कुमार व विश्वमित्र, श्रीमद् दयानंद आर्ष ज्योर्तिमठ पौंधा देहरादून तृतीय स्थान पर रहा।
श्लोकोच्चारण में रक्षिता पाण्डेय, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज, चम्पावत प्रथम, नाजिया, राधे हरि रा०स्ना०महा०वि०, काशीपुर द्वितीय, कोमल शर्मा, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रहे ।
कनिष्ठवर्ग में संस्कृत नाटक में ऊधमसिंहनगर से डायनेस्टी मार्डन गुरुकुल एकेडमी, छिनकी फार्म, खटीमा प्रथम टिहरी गढ़वाल से श्री दर्शन संस्कृत महाविद्यालय, मुनीकीरेती द्वितीय
देहरादून से राजकीय इण्टर कालेज, पटेलनगर तृतीय स्थान पर रहा।
संस्कृत समूहगान में ऊधमसिंहनगर डायनेस्टी मार्डन गुरुकुल एकेडमी, छिनकी फार्म, खटीमा प्रथम, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज रुद्रप्रयाग द्वितीय ,चम्पावत से विजन पब्लिक स्कूल, टनकपुर तृतीय रहा।
संस्कृत समूहनृत्य में देहरादून से समरवैली स्कूल प्रथम
टिहरी गढ़वाल से राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, देवलधार द्वितीय चमोली से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नारायण बगड़ तृतीय रहा।
संस्कृत आशुभाषण में अल्मोड़ा से ललित मोहन तिवारी, श्रीराम संस्कृत विद्यापीठ, रानीखेत, ताड़ीखेत प्रथम
पौड़ी गढ़वाल से अदिति रावत, सेन्ट जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल. कोटद्वार द्वितीय टिहरी गढ़वाल से वंश भट्ट, श्री दर्शन संस्कृत महाविद्यालय, मुनीकीरेती तृतीय रहे।
संस्कृत वाद-विवाद में चन्द्र त्रिपाठी व गुड्डु रुवाली, राजकीय इण्टर कॉलेज, पतलोट, नैनीताल प्रथम । देहरादून से
प्रांजल व हर्षित, गुरुकुल पौधा, सहसपुर द्वितीय टिहरी गढ़वाल
से आदित्य बिजल्वाण व आयुष सिलस्वाल, दर्शन महाविद्यालय, मुनीकीरेती तृतीय रहे।
श्लोकोच्चारण में गौरव शर्मा, श्री ब्रह्मचारी रामकृष्ण संस्कृत विद्यालय, हरिद्वार प्रथम टिहरी गढ़वाल से आदित्य राज पाण्डेय श्री दर्शन संस्कृत महाविद्यालय मुनकीरेती द्वितीय प्रियांशु पाठक, विवेकानंद इंटर कॉलेज, रानीधारा, हवालबाग अल्मोड़ा तृतीय रहे ।