हरिद्वार। पहचान बदलकर युवती से शारीरिकि संबंध बनाने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में उसकी दोस्ती पेशे से जूस विक्रेता अंकित उर्फ उस्मान पुत्र कासिम निवासी इमामबाड़ा सराय से चली आती थी।
आरोप है कि युवक ने अपना नाम अंकित बताया था और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। कुछ दिन पूर्व वह उसे एक धर्मस्थल में ले गया, जहां उसने अपनी पहचान उजागर करते हुए उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया। उसके इंकार कर देने पर उसकी गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पीड़िता की तरफ से इस संबंध में दुष्कर्म समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक पुल जटवाड़ा के पास जूस की रेहड़ी लगाता है।