देहरादून। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली सहित अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों ने राजधानी में गर्जना रैली निकाल सचिवालय कूच किया। यहां अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षक बड़ी संख्या में अपनी 20 सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए परेड ग्राउंड में इकटठा हुए जहां से राज्य सरकार के खिलाफ गर्जना रैली निकालकर सचिवालय कूच किया। जैसे ही रैली सचिवालय के पास पहंुची तो पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया।
इस बीच पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई और बाद में सभी वहीं बैरीकैडिंग पर धरने पर बैठ गये तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान काफी समय तक धरने देने के बाद कर्मचारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को आज तक बहाल नहीं किया गया है जो चिंता का विषय है। कर्मचारियों ने कहा कि इसी प्रकार से एसीपी व्यवस्था, गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को आज तक दूर नहीं किया गया है जबकि पूर्व में कई बार आश्वासन दिये गये, लेकिन आज तक इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने कहा कि अब जल्द ही इस ओर कार्यवाही नहीं की गई तो आर-पार के आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया तथा जल्द कार्यवाही करने की मांग की गई। इस अवसर पर अनेकों शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी शामिल रहे।