हरिद्वार। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण गंाव शहर का हाल बेहाल है। इसी के चलते सुभाषगढ ब्लॉक लक्सर के निवासी मंगतराम का घर भी भारी वर्षा की चपेट में आकर गिर गया है।
इसको लेकर मंगत राम ने प्रशासन और समाज से मदद की गुहार लगाई है। मंगतराम का कहना है कि मैं पत्नी, दो बच्चों एवं 90 वर्ष की मां के साथ जो बीमार रहती है चल फिर नहीं सकती है रहता था। भारी बारिश के कारण कच्चा मकान गिर गया हैं और अब दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज हो गए हैं इस मुसीबत में उन्होंने समाज और प्रशासन से मांग की है कि मेरी सहायता करें।