हरिद्वार। श्रावण मास की द्वादशी को हरिद्वार की पाश कॉलोनी इंद्रलोक के मंदिर की स्थापना के वार्षिक उत्सव के अवसर पर मंदिर समिति द्वारा भव्य भजन संध्या व भंडारे का आयोजन मंदिर परिसर पर किया गया। इस पावन अवसर पर हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह जी (पी सी एस), रानीपुर विधायक आदेश चौहान, बृजेश तिवारी (पी सी एस) बाल सुधार गृह अधिकारी विजय दीक्षित, जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा, आर एस एस (संघ) के नगर कार्यवाह देवेश वशिष्ठ, संघ चालक वकील शर्मा, सभासद अशोक मेहता, अजय मलिक तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य जनों के सानिध्य में प्रसिद्ध भजन गायक भाई अभिषेक शर्मा प्रियादास, कुणाल धवन और उनकी टीम के द्वारा भजनों को प्रस्तुत किया गया। जिसका सभी कॉलोनी वासियों ने भक्तिभाव ने श्रवण किया और आनंद का उठाया।

इस आयोजन में मंदिर समिति से गणेश राजपुरोहित, अनिल वशिष्ठ, विकास अग्रवाल,विनोद त्रिपाठी, मनोज कुमार शुक्ल, पंकज चौहान, के डी शर्मा,जोबिंदर पाल, उदय सिंह राणा, अनिल अग्रवाल, मीनू सैनी, राजेश राठौड़, रविंद्र वालिया, प्रमोद राय,रमेश पांडे, अरुणा चौहान, विनय तिवारी, मुख्तियार सिंह, बहादुर सिंह धपोला, कमल बहुखंडी, दिनेश बहुगुणा, राजेश चौहान,वासुदेव शर्मा,ममता शर्मा, मनोज कुमार, अरविंद सैनी, अवधेश कुमार तथा अथितियों में देवपाल सिंह, आशीष झा, रवि मिश्र, मनोज मिश्र,राज तिवारी,रामेश्वर यादव,सुजीत शुक्ला, विमलेश मिश्रा, तरुण शुक्ल, अमित वालिया, अरुण शुक्ल, दीपक भारद्वाज, विनय वर्मा,अशोक तिवारी, राजपाल सिंह, रवीश सैनी, ऐश्वर्य आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।