महासंगम में शामिल होंगे ब्राह्मण समाज के लाखों लोग: पंडित सुरेश मिश्रा

उत्तराखंड हरिद्वार

जयपुर में ब्राह्मण महासंगम का आयोजन 3 सितंबर को
हरिद्वार। सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा राजस्थान के जयपुर में आयोजित किए जा रहे ब्राह्मण महासंगम में देश विदेश से लाखों ब्राह्मण शामिल होंगे। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि 3 सितंबर को आयोजित किए जा रहे ब्राह्मण महासंगम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। महासंगम में देश विदेश के लाखों ब्राह्मणों के साथ राजस्थान के प्रत्येक बूथ से ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे। पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि ब्राह्मण अस्मिता को मजबूत करने, समाज को एकजुट करने व राजनीतिक तथा सामाजिक रूप से समाज की ताकत बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे महासंगम में ब्राह्मण समाज को 14 प्रतिशत आरक्षण, भगवान परशुराम विवि की स्थापना, भगवान परशुराम की 111फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना, प्रत्येक जिले में गुरूकुल की स्थापना, ईडबल्यूएस आरक्षण की विसंगतियां दूर करने, ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मुकद्मे वापस लेने, ब्राह्मण बालिकाओं के लिए छात्रावास की स्थापना आदि मुद्दों पर प्रमुख से चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे। सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा.राजेंद्र पाराशर ने बताया कि उत्तराखंड से ब्राह्मण समाज के पांच हजार लोग महासंगम में शामिल होने के लिए जयपुर जाएंगे। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। महंत शुभम गिरी ने कहा कि महासंगम में संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने की मांग भी केंद्र व राज्य सरकारों से की जाएगी। प्रैसवार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री पंडित नरेश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता पं.आशीष शर्मा, लवकुमार दत्ता, मानसी मिश्रा आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *