महाराजा अग्रसेन मानवता के पुजारी, अहिंसावादी, दानवीर, धर्मपरायण, राष्ट्रभक्त, समाजवाद के प्रणेता हैंः अग्रवाल

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस मौके पर मंत्री अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन के विचारों को आत्मसात कर समाज हित में कार्य करने पर संस्था के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मोदी गौरव गाथा शंखनाद पुस्तक का भी लोकार्पण किया गया। साथ ही अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पंजाब इकाई की परिचय भी लॉन्च की गई।

रविवार को हरिद्वार के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज अग्रसेन के चित्र के समक्ष मंत्री डा. अग्रवाल और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि 47 वर्ष पूर्व अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की स्थापना 1975 में की गई। उन्होंने पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि जिस उद्देश्य के साथ इसका गठन किया गया था, वह आज भी पूरा कर रहा है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि संगठन के विशेष प्रयास से 1976 में महाराजा अग्रसेन पर भारत सरकार ने 80 लाख डाक टिकिट जारी किए। कहा कि 1994 में संगठन की ओर से समाज हित में नव युवको को सस्ती व अच्छी शिक्षा देने के लिए महाराजा अग्रसेन की कर्म भूमि अग्रोहा में 278 एकड़ भूमि में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कालेज की स्थापना की। जिसमे वर्तमान में एक हजार बेड का हॉस्पिटल चल रहा है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन समाज के साथ ही पूरी मानवता के प्रवर्तक भी है। अग्रसेन जी मानवता के पुजारी, अहिंसावादी, दानवीर, धर्मपरायण, राष्ट्रभक्त, समाजवाद के प्रणेता हैं। डा. अग्रवाल जी ने महाराजा अग्रसेन जी के मानवतावादी सन्देश को आमजन तक पहुंचाने का आवाहन किया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने पर लोगों को सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन गोपाल शरण गर्ग, पराग गुप्ता, राम प्रकाश गर्ग, बी एल गुप्ता, एस एल अग्रवाल, गोपाल गोयल, अनूप गुप्ता, योगेश अग्रवाल, सत्य भूषण जैन, अम्बरीष गर्ग, रोशन लाल गर्ग, ईश्वर चंद अग्रवाल, तेज प्रकाश साहू सहित अग्रवाल समुदाय के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *