कनखल, हरिद्वार। न्यू विष्णु गार्डन कालोनी की यह टूटी हुई सड़क कब बनेगी। यहां के लोगों का कहना है कि विधायक, मेयर, पार्षद एवं छुटभैये नेताओं से अब कोई उम्मीद नहीं है कि यह रोड बन पायेगी लेकिन विधानसभा चुनाव या नगर निगम चुनाव के समय कालोनी में सक्रिय रहने वाले तथाकथित छुटभैये नेता भी अब नजर नहीं आ रहे हैं। इस क्षेत्र के विधायक एवं पार्षद भाजपा से ही हैं। आप बतादंे लगभग दो साल से गड्ढों वाली टूटी सड़क से ही सभी गुजरते थे। लेकिन एक माह से इस गली में काम शुरू हुआ तो कुछ दिन काम करने के बाद ठेकेदार गायब हो गया है।
इस समय बड़े-बड़े आरसीसाी के बोल्डर पड़े होने के कारण दोपहिया वाहन तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। स्ट्रीट लाइट भी बेतरतीब लगी हुई हैं जिससे रोशनी भी रात को नहीं रहती है इस कारण लोग अंधेरे के बीच इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ऐसा लग रहा कि नगर निगम प्रशासन इस सड़क को लेकर गंभीर नहीं है। पूरी तरह से खत्म हो चुकी सड़क से पैदल निकलना भी बहुत मुश्किल है। निगम प्रशासन को इस सड़क के बारे में कुछ न कुछ संज्ञान जरूर लेना चाहिए।