कांवड़ मेले में बिकने वाली 13 किलो गांजे की खेप के साथ दो महिलाओं के साथ पुरूष सहित तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार। कांवड़ मेला शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं कांवड़ मेला शुरू होने से पहले नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। कांवड़ मेले में बिकने के लिए नशे का सामान भी हरिद्वार पहुंचने लगा है। इसी कड़ी में पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। हरकी पौड़ी चौकी पुलिस ने कांवड़ मेले में बिकने के लिए आया 13 किलो गांजे की खेप को पकड़ा है। जिसकी बाजार में कीमत ढाई लाख से अधिक बताई जा रही है।

हरकी पैड़ी चौकी पुलिस को सायंकालीन गंगा आरती के समय सूचना मिली की कांगड़ा घाट के पास कुछ लोग कांवड़ मेले में बेचने के लिए गांजा लेकर पहुंचे हैं। जिसपर इंचार्ज मुकेश थलेड़ी मुकेश डिमरी आदि घाट पर पहुंचे जहां दो महिलाओं और एक व्यक्ति के पास से गांजा बरामद हुआ। तीनों आरोपी यूपी के बताए गये हैं जो आंध्र से गांजा खरीदकर हरिद्वार बेचने के लिए लाए थे।

हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश थलेडी ने बताया कि यूपी से यह गांजा कांवड़ मेले में आने वाले कांवड़ियों के लिए लाया गया था। 13 किलो गांजे के साथ उर्मिला (50) पत्नी छोटेलाल निवासी ग्राम हमीरपुर थाना सडपूरा जिला एटा उत्तर प्रदेश, हाल निवासी तेलीवाला रुड़की व धर्म वीर पुत्र बच्चो सिंह निवासी ग्राम राया थाना राया जिला मथुरा और सुनीता (36) पत्नी प्यारेलाल ग्राम हमीरपुर थाना सड़ पूरा जिला एटा को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वह क्षेत्र में और कहां कहां गांजा सप्लाई किया करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *