बद्रीनाथ में ब्रह्मचारी मुकुंदानंद और ज्योर्तिमठ में ब्रह्माचारी विष्णु प्रिया नंद ने किया ध्वजोत्तोलन
जोशीमठ\
ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज की प्रेरणा से देश के कोने – कोने में रविवार को तिथि के अनुसार स्वतंत्रता उत्सव को मनाया गया । ज्योतिर्मठ परिसर के अलावा बदरीनाथ स्थित शेषनेत्र शंकराचार्य मठ परिसर में भी स्वतंत्रता तिथि हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
ज्योतिर मठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद महाराज ने कहा कि आज भारत की स्वतन्त्रता तिथि श्रावण कृष्ण चतुर्दशी है। इसी दिन संबत (२००४) वर्ष 1947 में हमारा देश आजाद हुआ था ।
मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर जिला स्थित परमहंसी आश्रम में शंकराचार्य जी महाराज के ध्वजोत्तोलन के बाद उत्तराम्नाय ज्योतिर्मठ में आश्रम व्यवस्थापक विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी ने आश्रम वासियों की उपस्थित में ध्वज फहराया। जबकि बदरीनाथ स्थित श्रीशंकराचार्य में आश्रम प्रभारी मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी द्वारा ध्वजोत्तोलन करके सबको प्रसाद बांटा गया ।
इस अवसर पर उपस्थित सर्वश्री शिवानन्द उनियाल, महिमानन्द उनियाल , जगदीश उनियाल, अभिषेक बहुगुणा, मनोज गौतम , अरूण ओझा, अनुसूइया प्रसाद पुरोहित, सुभाष चन्द्र सती, गौरव , रमेश बिष्ट आदि उपस्थित रहे ।