जमीन को खुर्दबुर्द करने व गलत तरीके से बेचने का आरोप लगाया

उत्तराखंड हरिद्वार

जमीन को खुर्दबुर्द करने व गलत तरीके से बेचने का आरोप लगाया
हरिद्वार। ग्राम पीली पड़ाव मीठी बेरी थाना श्यामपुर निवासी पिंकी ने जमीन को खुर्दबुर्द व बेचने का आरोप लगाते हुए प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि मेरी मां लक्ष्मी देवी सन 2000 में मेरे पिता मनोहर लाल व बहन रिंकी को छोड़कर कहीं चली गयी थी। पिंकी ने यह भी आरोप लगाया कि मेरी मां लक्ष्मी देवी ने अन्य व्यक्ति से दूसरा विवाह भी कर लिया था। परिवार का लालन पालन बुआ कौशल्या देवी व फूफा देवेंद्र ने किया था। पिता के नाम श्यामपुर में ही कृषि भूमि पूर्व से ही चली आ रही है। मेरी मां लक्ष्मी देवी एवं ग्राम प्रधान के द्वारा षड़यंत्र व कूटरचना कर फर्जी तरीके से हमारी भूमि का कुछ भाग बेच दिया। बाकी बची जमीन को भी बेचना चाहती है। पिंकी ने श्यामपुर थाने में भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पिंकी ने यह भी आरोप लगाया कि कूटरचित दस्तावेज तैयार नाजायज लाभ लेने के उद्देश्य से इस तरह का प्रपंच रचा जा रहा है। उसने पुलिस के आलाधिकारियों से जानमाल व सुरक्षा की गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *