कस्बों व गांवों में आशा कार्यकत्रियों का अहम योगदानः डॉ. अनिल वर्मा

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में कार्यरत आशा कार्यकत्रियों की बहादराबाद ब्लॉक में चल ही छोटे बच्चो की गृह आधारित देखभाल के प्रशिक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि कस्बों व गांवों में आशा कार्यकत्रियों का अहम योगदान है। स्वास्थ्य विभाग के हर कार्यक्रम में उनका अहम भूमिका रही है। इसलिए आशाओं से विभाग की अपेक्षा भी बढ़ जाती है। इसलिए प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा जो भी बताया जा रहा हैं वह आशा कार्यकत्रियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आशा कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण के दौरान जो कुछ बताया या समझाया जा रहा है। उसको प्रत्येक आशा कार्यकत्रियों को जहन में उतारते हुए उसपर अमल करना है। उन्होंने बताया कि जिस उद्देश्य के लिए एनएनएम की शुरूआत हुई हैं उसे प्राप्त करने के लिए एचबीएनसी कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका है। क्योंकि 3 माह, 6 माह, 9 माह, 12 माह और 15 माह में जिस प्रकार के दौरे निर्धारित हैं। बाल मृत्यु को रोकने के लिए अतिमहत्वपूर्ण है।

प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी आशाओं के लिए समाज हित में एक वरदान साबित होगी। प्रशिक्षण के दौरान बतायी या समझायी जा रही जानकारी को सजो का रखते हुए उसका सद्पयोग समाज के लिए हितकारी होगा। कुष्ठ अधिकारी बीके गुप्ता ने मौजूद आशा कार्यकत्रियों को बताया कि समय से सर्वे करके लाइन लिस्टिंग बना लें। आशा कार्यकत्रियों के लिए प्रशिक्षण जीवन में बेहद उपयोगी होगा और जिसके द्वारा समाज हित में वह ओर अच्छे ढंग से काम कर सकेंगी। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओ की जानकारी आशा कार्यकत्रियां लाभार्थियो को देते हुए और प्रभावशाली बना सकेंगी। यदि किसी आशा कार्यकत्री को किसी प्रकार की कोई शंका प्रशिक्षण के दौरान सामने आती है तो निःसकोंच होकर प्रशिक्षकों से अपनी शंका का समाधान कर सकती है। जब आशा कार्यकत्रि प्रशिक्षण के दौरान दी जा रही जानकारी से संतुष्ट होगी तभी उसका लाभ समाज को बेहर तरीके दे सकेगी। इस दौरान प्रशिक्षक भाष्कर जोशी, शालिनी चैहान, सरयू नंदन, संगीत चैहान समेत 90 आशा कार्यकत्रियों व आशा सुगमकर्ता मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *