डॉ. बीसी रॉय की याद में आईएमआई हरिद्वार ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया

उत्तराखंड स्वास्थ्य हरिद्वार

हरिद्वार। आईएमए हरिद्वार के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस स्थानीय होटल में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मदन कौशिक ने सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि हरिद्वार में चिकित्सा क्षेत्र में निरन्तर विकास हो रहा है। मेडीकल कालेज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है शीघ्र ही संचालित भी होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी चिकित्सकों को उपयुक्त सुविधाएं देने के लिए कटिबद्ध है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के रजिष्ट्रार डॉ. गिरीश अवस्थी ने कहा कि चिकित्सकों को मरीजों का हित सर्वाेपरि रखना चाहिए इस पवित्र पेशे में कुछ लोगों के गलत कार्य करने के कारण अच्छे लोगों को भी आम आदमी उसी नजर से देखने लगता है। प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि चिकित्सकों को अपने पेशे के साथ ही सामाजिक कार्यों मंे भी सक्रियता रखनी चाहिए।


आईएमए के अध्यक्ष डॉ. विकास दीक्षित ने कहा कि डॉ. बीसी रॉय की याद में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की स्थापना में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। मानवता की सेवा में डॉ. रॉय के अभूतपूर्व योगदान को मान्यता देने के लिए केंद्र सरकार ने उनके जन्मदिन यानी 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर डे यानी राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने की शुरुआत की। इस मौके पर अतिथियों द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ट सेवा हेतु डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. सुशील कुमार एवं शची अरोरा, स्वाती त्रिपाठी, नव्या सिंह, नित्यान्त गुप्ता को सीबीएसई बोर्ड में सर्वाधिक अंक लाने पर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में आईएम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कैलाश पांडे, डॉ. विपिन मेहरा, प्रेस क्लब के सचिव बालकृष्ण शास्त्री, भाजपा के महामंत्री विकास तिवारी, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, राजकुमार, डॉ. एण्डले, डॉ. ए.के. जैन, डॉ. तरुण गुप्ता, डॉ. प्रेम लूथरा, डॉ. अन्नू लूथरां, डॉ. हरेन्द्र गुप्ता, डॉ. एन के अग्रवाल, डॉ. संध्या शर्मा, डॉ. विनीता कुमार, डॉ. यतींद्र नागयान व डॉ. नीता नागयान, डॉ. मुकेश मिश्रा, डॉ. अंजलि मिश्रा, डॉ. सुजाता प्रधान, डॉ. अभिलाष गुप्ता, डॉ. अदिति गुप्ता, डॉ आदित्य मनी गुप्ता, डॉ. अंकित देशवाल, डॉ. सौरभ त्रिपाठी, डॉ. रश्मि त्रिपाठी डॉ. दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. अश्विनी, डॉ. आलोक वशिष्ठ, डॉ. सोनाली वशिष्ठ, डॉ. विजय वर्मा, डॉ. राहुल आहर, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. गौरव पाठक, डॉ. शुभी शर्मा, डॉ. शौर्य शर्मा, डॉ. विकास सहगल, डॉ. अक्षय शर्मा सहित चिकित्सक एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आईएमए सचिव डॉ. विमल कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *