कोटद्वार में 11 से होगा विशाल आर्य महासम्मेलन का आयोजनः दयानंद तिवारी

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखण्ड के तत्वावधान में 11 से 13 नवम्बर तक पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में विशाल आर्य महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। आज परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान दयानंद तिवारी ने कहा है कि उत्तराखण्ड के लिए आर्य समाज का योगदान तथा उत्तराखण्ड की वर्तमान चुनौतियों आई पर भी गहन विचार होगा। उन्होंने कहा कि इस महासम्मेलन में राष्ट्र निर्माण में मातृ शक्ति और युवा शक्ति की भूमिका पर विद्वानों द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त होगा। अनेक अन्य विषयों पर भी सम्मेलन में विचार होगा। उन्होंने कहा कि देश में साक्षरता दर बढ़ने के साथ अपराध, नशाखोरी आदि बुराइयों में कमी आने के स्थान पर ये बढ़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि आज की शिक्षा संस्कार भी दे रही है इसी विषय को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन में गुरुकुल शिक्षा की आवश्यकता पर भी एक सत्र में विस्तृत चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी जिसके माध्यम से वैदिक सनातन धर्म की मान्यताओं तथा आर्य समाज के कार्यों के प्रदर्शन का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के अवसर पर 21 कुंडीय वृहद् यज्ञ तथा योगाभ्यास का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि त्रिदिवसीय महासम्मेलन में प्रदेश की समस्त आर्य समाजों तथा उनसे जुडी संस्थाओं गुरुकुलों, विद्यालयों, अनाथालयों के सदस्य व पदाधिकारीगण भाग लेंगे। गुरुकुलों के ब्रह्मचारी व विद्यालयों के विद्यार्थी भी आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि महासम्मेलन के उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगें। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, आचार्य बाल कृष्ण पतंजलि योगपीठ, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान सुरेश चन्द्र आर्य, विनय आर्य महामंत्री दिल्ली सभा का भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस अवसर पर सभा के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *