सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक-’’एक साल नई मिसाल’’ का विमोचन

हरिद्वार उत्तराखंड

हरिद्वार: श्री सतपाल महाराज मा0 मंत्री लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन एवं भारत नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनायें ने बृहस्पतिवार को ऋषिकुल आयुर्वेद कालेज के सभागार में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ’’एक साल नई मिसाल’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसेवा थीम पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया तथा इस मौके पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक-’’एक साल नई मिसाल’’ का विमोचन भी किया गया, जिसमें सरकार द्वारा हर क्षेत्र में लिये गये अभूतपूर्व व ऐतिहासिक निर्णयों की विस्तृत जानकारी दी गयी है।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल का उल्लेख करते हुये कहा कि इस अवधि में जल जीवन मिशन के क्षेत्र में माह फरवरी में हरिद्वार प्रथम स्थान पर आया है, कांवड़ मेले में चार करोड़ श्रद्धालु पहुंचे, चारधाम यात्रा पर 47 लाख श्रद्धालुओं का आगमन हुआ, जिसका कुशल संचालन किया गया, पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न हुये, राजस्व की रिकार्ड वसूली हुई, काशी-विश्वनाथ की तर्ज पर हरकीपैड़ी कॉरिडोर विकसित किये जाने की योजना तैयार की जा रही है, वर्ष 2023 की चारधाम यात्रा के लिये पंजीकरण की ऑन लाइन व्यवस्था चल रही है, जी-20 के तीन कार्यक्रम उत्तराखण्ड में आयोजित होंगे, जो हमारे लिये गौरव का विषय है।
श्री सतपाल महाराज ने पर्यटन का जिक्र करते हुये कहा कि प्रदेश में शाक्त सर्किट, भगवती सर्किट, गोलज्यू सर्किट, नागराज सर्किट, हनुमान सर्किट, विवेकानन्द सर्किट आदि का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त साहसिक पर्यटन-रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग आदि को भी हमारी सरकार बढ़ावा दे रही है, टिहरी को इण्टरनेशनल डेस्टीनेशन के रूप में विकसित किये जाने के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है, जिससे हमारा पर्यटन बढ़ा है।

मा0 प्रभारी मंत्री ने कनेक्टीविटी का जिक्र करते हुये कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना शीघ्र ही पूरी होने वाली है, जगह-जगह रोपवे बनाये जा रहे हैं, हरिद्वार में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में कार्य किया जा रहा है, जिससे धार्मिक व योग की दृष्टि से अन्य देशों के लोग सीधे हरिद्वार पहुंचेंगे तथा हजारों लोगों को इससे रोजगार प्राप्त होगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को एक वर्ष के कार्यकाल में अभूतपूर्व व ऐतिहासिक कार्य करने के लिये बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने हर बहन को लखपति बनाये जाने की योजना का उल्लेख करते हुये कहा कि लखपति दीदी योजना में वर्ष 2025 तक प्रदेश की 125 लाख महिलाओं को लखपति बनाने की पहल की है। उन्होंने कहा कि कांवड़ के समय चार करोड़ लोगों की आमद हरिद्वार में होती है, ऐसे मंे अगर एक श्रद्धालु एक हजार का यहां का बना हुआ उत्पाद ले जायेगा तो चार हजार करोड़ रूपये हमारी बहनों को प्रसाद आदि सामग्री से प्राप्त हो सकते हैं।
डॉ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक ने कहा कि सरकार ने सख्त नकल कानून बनाकर नकल माफिया की कमर तोड़ी है, प्रदेश की मातृ शक्ति के हितों की रक्षा के लिये राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिये 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की है, राज्य आन्दोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का निर्णय लिया है, जबरन धर्मान्तरण पर ठोस कदम उठाया है, रोशनाबाद में जल्दी ही खेल स्टेडियम पूर्ण बन कर तैयार हो जायेगा, जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है, उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लोगों की आर्थिकी में वृद्धि करने के लिये स्थानीय उत्पादों व मोटे अनाज को बढ़ावा दिया जा रहा है।
हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक एवं रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 मुख्यमंत्री को बधाई व शुभकामना देते हुये कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश ने हर क्षेत्र ने नये आयाम स्थापित किये हैं।
ऋषिकुल परिसर पहुंचने पर मा0 कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक, हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक, रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक झबरेड़ा श्री देशराज कर्णवाल आदि का पुष्प गुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही योग पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
मा0 कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने ऋषिकुल परिसर में विभिन्न विभागों-महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग,उद्योग, उद्यान, पशुपालन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन आदि स्टॉलों सहित एलोपैथिक, आयुर्वेद,आयुष विभाग, होम्योपैथी विभागों द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविरों तथा ब्लड डोनेशन कैम्प का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने स्टॉलों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये उत्पादों के सम्बन्ध में गहरी दिलचस्पी दिखाते हुये विस्तृत जानकारी ली।
समारोह में कृषि, सहकारिता, उद्योग, दीन दयाल अन्त्योदय योजना आदि के लाभार्थियों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित योग पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
’’एक साल नई मिसाल’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसेवा थीम पर आयोजित कार्यक्रम को देहरादून से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एक साथ सजीव प्रसारण के माध्यम से पूरे प्रदेश को सम्बोधित किया तथा एक वर्ष के भीतर सरकार द्वारा किये गये जन-कल्याणकारी कार्यों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने ’’एक साल नई मिसाल’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसेवा थीम पर आयोजित कार्यक्रम में पधारने के लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी ने किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संदीप गोयल, श्री शोभाराम प्रजापति, झबरेड़ा पूर्व विधायक श्री देशराज कर्णवाल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री राकेश राजपूत, सांसद प्रतिनिधि श्री ओम प्रकाश जमदग्नि, श्री मनोज गौतम, भाजपा जिला महामंत्री श्री आशू चौधरी, उपाध्यक्ष श्री लव शर्मा, श्री विकास तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण श्री विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री मनीष दत्त, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री ओम प्रकाश, अधिशासी अभियन्ता श्री सुरेश तोमर, उद्योग महाप्रबन्धक श्री पल्लवी गुप्ता, जिला पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल, डीएसओ श्री मुकेश कुमार, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री अभिषेक सिंह चौहान, समाज कल्याण अधिकारी श्री टी0आर0 मलेठा सहित सम्बन्धित पदाधिकारी/अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *