देश दुनिया में धर्मनगरी का गौरव बढ़ा रहे हैं आचार्य सुमित रावल: डाॅ. विशाल गर्ग

हरिद्वार उत्तराखंड

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने हरिद्वार वास्तु विशेषज्ञ आचार्य सुमित रावल को सर्वश्रेष्ठ वास्तु सलाहकार पुरस्कार से किया सम्मानित
वास्तु के विषय में लोगों को जागरूक करना ही लक्ष्य-आचार्य सुमित रावल
हरिद्वार,। हरिद्वार के वास्तु विशेषज्ञ आचार्य सुमित रावल को ब्रांड आइकन द्वारा इंटरनेशनल फेम अवार्ड (आईफा 2023) में भारत के सर्वश्रेष्ठ वास्तु सलाहकार से सम्मानित किया गया। आचार्य सुमित रावल को पुरस्कार बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा द्वारा प्रदान किया गया। प्रैस क्लब में प्रैसवार्ता के दौरान आचार्य सुमित रावल को आईफा अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर समाजसेवी एवं भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग, व्यापारी नेता विपिन गुप्ता, विक्की तनेजा, विक्रम नाचीज, आशीष अग्रवाल, कमल, पप्पू ध्यानी, समिति द्वारा स्वागत किया गया। प्रैसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए आचार्य सुमित रावल ने बताया कि नई दिल्ली में ब्रांड आइकन के तत्वावधान मंे आयोजित समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा द्वारा उन्हें इंटरनेशनल फेम अवार्ड (आईएफए 2023) में भारत के सर्वश्रेष्ठ वास्तु सलाहकार पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि ब्रांड आइकन 1600 प्रविष्टियों, 85 देशों और 800 ब्रांडों के पुरस्कारों के साथ घटनाओं की दुनिया में सबसे सम्मानित पुरस्कारों में से एक और उत्कृष्टता का प्रतीक है। आचार्य सुमित रावल ने बताया कि वास्तु के विषय में लोगों को जागरूक करना उनका लक्ष्य है। संस्थाओं, स्कूल, काॅलेजों में व्याख्यान के माध्यम से वास्तु से जुड़ी जानकारियों को लोगों के साथ साझा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में नौकरी को लेकर उनकी उत्सुकता को शांत करने के साथ उनकी जिज्ञासों का समाधान भी करते हैं। कोविड काल के दौरान मानसिक रूप से परेशान लोगों का मार्गदर्शन करने में भी उन्होंने सहयोग किया। उन्होंने बताया कि वे देश विदेश के हजारों लोगों का आॅनलाईन मार्गदर्शन करते हैं।

इस अवसर पर समाजसेवी एवं भाजपा नेता डाॅ. विशाल गर्ग ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए आचार्य सुमित रावल के विषय में जानकारी दी कि भारत के प्रसिद्ध वास्तु सलाहकार कोच तथा हरिद्वार स्थित उद्यम, वास्तु जस्ट फॉर यू के संस्थापक, आचार्य सुमित रावल (एएसआर) 2002 से वास्तु के क्षेत्र में हैं। उन्होंने हजारों लोगों को वास्तु संबंधी मार्गदर्शन प्रदान कर उनकी जीवन की दिशा और दशा बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वास्तु एक प्रकार का गणित है। आवास, कार्यालय, संस्थानों आदि के वास्तु दोष को दूर कर प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि पिरामिड वास्तु, नैनो वास्तु, ऊर्जा वास्तु, क्वांटम वास्तु, सूक्ष्म वास्तु विश्लेषण, संख्या वास्तु, औषधीय वास्तु, रत्नाध्याय और धतुध्याय के विशेषज्ञ सुमित रावल देश-दुनिया में उत्तराखण्ड एवं धर्मनगरी का गौरव बढ़ा रहे हैं। आचार्य सुमित एक योग्य ज्योतिषी, अंकशास्त्री, रेकी ग्रैंडमास्टर, न्यूरो भाषाई प्रोग्रामिंग ट्रेनर, पेरन्टिंग और पास्ट लाइफ रिग्रेशन थैरेपी के विशेषज्ञ भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *