हर घर तिरंगा अभियान के तहत मुस्लिम समाज के युवाओं को वितरित किए तिरंगे

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा.विशाल गर्ग ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरूद्वारा रोड़ टेम्पो स्टेण्ड एवं कस्साबान क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों को तिरंगा झण्डा वितरित कर अभियान से जोड़ा। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के युवाओं ने ध्वज हाथों में लेकर 15 अगस्त को ध्वजा रोहण करने संकल्प लिया। इस दौरान डा.विशाल गर्ग ने कहा कि सभी धर्म समुदाय के नागरिकों को राष्ट्रहित में अपना योगदान देना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर घर तिरंगा अभियान को युद्ध स्तर पर पूरे देश में जनजागरूकता अभियान के तहत चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह देश के तिरंगे के प्रति सम्मान आदर निष्ठा के साथ ध्वजा रोहण करने में अपना सहयोग प्रदान करे।

विशाल गर्ग ने कहा कि देश को आजादी अनेकों बलिदानों से मिली है। देश के वीर शहीदों के बलिदानों को हमेशा याद किया जाएगा। अमर शहीदों के बलिदानों से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। धर्मनगरी में जगह-जगह तिरंगा वितरित कार्यक्रम लगातार जारी है। युवा वर्ग भी इस अभियान से निरंतर जुड़ रहा है। लोगों में उत्साह है। चैधरी अब्दुल हमीद ने कहा कि देश का तिरंगा शान है। तिरंगे का सम्मान प्रत्येक नागरिक के दिल में होना चाहिए। सभी को नियमानुसार ध्वजारोहण करना चाहिए। इस अवसर पर नवाब भारती, वसीम कुरैशी, मुन्ना कुरैशी, सलमान कुरैशी, मास्टर फिरोज, इस्लाम, पप्पन कुरैशी, जमशेद खान ,शाहनवाज सलमानी, कासिम, शाकिर, अब्दुल सत्तार, जुनेद आदि ने हाथों में तिरंगा लेकर देश भक्ति के नारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *