ऋषिकेश। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने वाले विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत होगा। मेहमानों को आकर्षित करने के लिए सड़कों के किनारे मंदिरों और पौराणिक प्रथाओं की वाल पेंटिंग करवाई गई है। रविवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर एयरपोर्ट पर जी-20 के लिए हुई तैयारियों के कामों का जायजा लिया। कहा कि यह उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात है कि जी-20 के तीन कार्यक्रम यहां आयोजित होने जा रहे हैं। एक कार्यक्रम रामनगर में संपन्न हो गया है और एक कार्यक्रम नरेंद्रनगर में होना है।
इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर नरेंद्रनगर तक सड़कों को चमकाया जा रहा है। वाल पेंटिंग की जा रही है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया गया है। विभिन्न प्रजातियों के पेड़ एयरपोर्ट से लेकर नरेंद्रनगर, ऋषिकेश तक लगाए गए हैं। विदेशी मेहमानों का स्वागत करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगी और विदेशी मेहमानों पर फूलों की वर्षा करेंगी। एनसीसी कैडेट्स भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए रहेंगे। इनकी रिहर्सल भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कराई गई है। जी-20 के कार्यक्रम 24 से 28 मई के बीच होने हैं। मौके पर एमडीडीए वीसी बंशीधर तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, तहसीलदार मोहम्मद शादाब आदि उपस्थित रहे।